बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। 27 साल बाददिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने इस जीत को ‘विकास और सुशासन की जीत’ बताया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीतने की ओर कदम बढ़ा लिया है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने X (पहले ट्विटर) परलिखा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद औरस्नेह दिया है, उसके लिए हृदय से आभार। जनशक्ति सर्वोपरि है।”
दिल्ली के विकास का भरोसा
पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली के चौतरफा विकास और यहांके लोगों के जीवन को उत्तम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका सुनिश्चित कीजाएगी।” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण इस जीत का आधार है।
अमित शाह का हमला: झूठ के शासन का अंत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस चुनाव को ‘झूठ और अराजकता के शासन का अंत’ करार दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने झूठे वादों औरभ्रष्टाचार के महल को ध्वस्त कर विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत की है। यह अहंकार और अराजकता की हार है।” शाह ने अरविंदकेजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने गंदी यमुना, खराब सड़कों, सीवर की समस्याओं और खुले शराब ठेकों के खिलाफ वोट दियाहै।
बीजेपी की वापसी के कारण
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी ने इस बार मजबूत संगठन, स्पष्ट एजेंडा और केंद्र सरकार के विकास कार्यों के बल पर दिल्ली काकिला फतह किया। पीएम मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति ने पार्टी को निर्णायक बढ़त दिलाई।
आप को बड़ा झटका
2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा। पार्टी ने चुनाव में कड़ी मेहनत की, लेकिन जनता नेइस बार बदलाव को प्राथमिकता दी।