नई दिल्ली, 24 फरवरी 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने के मुद्दे पर भाजपा सरकार केखिलाफ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष, आतिशी के नेतृत्वमें हुआ, जिसमें सभी ‘आप’ विधायकों ने ‘2500 रुपए कब मिलेंगे?’ के पोस्टर लहराए।
आतिशी ने इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और इस मुद्दे पर बात की, लेकिन उनके पास कोई ठोस आश्वासन नहीं आया। आतिशी नेकहा, “हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने के मुद्दे पर चर्चा की। हमने उनसे यह पूछा कि मोदी जी ने जोवादा किया था, उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।”
आतिशी ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादाकिया था, लेकिन 20 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पास नहीं किया गया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि मोदीजी का पहला वादा टूट चुका है, और अब वे उम्मीद करती हैं कि भाजपा 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में 2500 रुपए डालकर मोदी जी की दूसरीगारंटी को पूरा करेगी।
इस प्रदर्शन के दौरान, आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहा कि मोदी जी ने यह वादा किया था कि दिल्ली कीहर महिला को 2500 रुपए देने का फैसला लिया जाएगा, लेकिन यह फैसला अब तक नहीं लिया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी की दूसरीगारंटी थी कि 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किश्त पहुंच जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इसवादे को जरूर पूरा किया जाए।
आतिशी ने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए पहुंचेंगे। हालांकि, सीएम ने अब तक कोई ठोसआश्वासन नहीं दिया है कि यह वादा पूरा होगा या नहीं।”
मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा, “मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि भाजपा अपने वादों को पूरा करने के लिएबहाने बनाएगी। जब अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ रुपए का था, लेकिन तब भी हमने लोगोंको फ्री बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, बस यात्रा और तीर्थ यात्रा जैसी सुविधाएं दी थीं। अब भाजपा कह रही है कि खजाना खाली है, जबकि हमारे10 साल के कार्यकाल में 77 करोड़ रुपए का बजट देने के बाद भी यह साफ है कि महिलाओं को 2500 रुपए देने में पैसे की कमी नहीं है, बल्किउनकी नीयत में खोट है।”
आखिरकार, ‘आप’ का यह प्रदर्शन भाजपा सरकार पर दबाव बनाने का एक प्रयास था, ताकि दिल्ली की महिलाओं को वादा किए गए 2500 रुपएसमय पर मिल सकें।