जम्मू-कश्मीर के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। इस ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वकपूरा हो चुका है। खास बात यह है कि यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर गुजरी है और इसे कश्मीर की सर्दी के हिसाब से विशेष रूप सेडिजाइन किया गया है। इसके अलावा, ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है।
खास पुलों से गुजरेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा किया। इस दौरान ट्रेन ने अंजी खाद पुलऔर चिनाब ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण संरचनाओं को पार किया। अंजी खाद पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है, जबकि चिनाब ब्रिज दुनियाका सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। वंदे भारत ट्रेन में ऐसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं, जो कश्मीर की ठंडी और खराब मौसम की स्थिति में यात्रियों को राहतप्रदान करेंगी।
विशेष डिजाइन से तैयार की गई है ट्रेन
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, वंदे भारत का एक अपडेटेड वर्जन है जिसे खासतौर पर कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गयाहै। जम्मू डिवीजन को कश्मीर से जोड़ने के लिए बनिहाल-कटरा ब्लॉक में फाइनल सेफ्टी इंस्पेक्शन भी शुरू हो चुका है। इस ब्लॉक में 97 किलोमीटरलंबी टनल और कुल 7 किलोमीटर लंबे 4 पुल बनाए गए हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतें
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताएं अन्य ट्रेनों से बहुत अलग हैं। इसमें विशेष रूप से कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्नत हीटिंगसिस्टम और जलवायु नियंत्रण सुविधाएं दी गई हैं। ट्रेन में ‘विंडशील्ड’ (आगे वाला शीशा) में भी हीटिंग की सुविधा है, जो चालक के सामने की धुंधको पिघला देती है, जिससे कड़ाके की सर्दी में भी स्पष्ट विजिबिलिटी बनी रहती है।
समय और किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा से यात्री समय की बचत कर सकेंगे। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक की 160 किलोमीटर से अधिक दूरी महज 30 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। ट्रेन सुबह 8:10 बजे कटरा से निकलेगी और रात 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं श्रीनगर से यह ट्रेन 12:45 बजे निकलेगीऔर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन के टिकट कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है। एसी चेयर कार का किराया 1500-1600 रुपये के बीच हो सकता है, जबकि एक्जीक्यूटिवचेयर कार का किराया 2200-2500 रुपये तक हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी की हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को कटरा से हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने की तारीख अभी तक तय नहीं कीगई है।