हाल ही में जम्मू के गुलशन ग्राउंड में 24 वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया जा रहा है. उद्घाटन का शुभारंभ जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोजसिन्हा और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्धारा करवाया गया.इस मेले का आयोजन 14 फरवरी से लेकर 25 फरवरीतक आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्धारा राष्ट्रीयदिव्यांगजन वित्त और विकास निगम के माध्यम से किया जा रहा है.
कारीगरों के शिल्प कौशल का आयोजन
इस मेले में खास तौर पर देश भर के दिव्यांग उघमियों व कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल का प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. यहकार्यक्रम पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों से बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी का अनुभव प्रदान करेगा. मेले में करीब 20 राज्यों व केंन्द्र शासित प्रदेशोंके लगभग 100 दिव्यांग कारीगर व कलाकार और उघमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगें. इस कार्यक्रम में खासतौर पर दिव्यांगकलाकारों द्धारा विभिन्न प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा जिनमें संगीत,डांस और अन्य प्रदर्शन समेत कई प्रस्तुतियाँ करवाई जाएगी.
रोजगार मेले का भी किया आयोजन
इसके साथ ही रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिव्यांग लोगों को संभावित न्योक्ताओं से भी जुड़ने का भी मौका मिलेगा. दरअसल दिव्य कला मेला का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है. इस कार्यक्रम से दिव्यांगकलाकारों को एक बड़ा मंच मिला है जिससे कलाकारों को एक उनके उत्पादों और कौशल के प्रदर्शन और मार्केटिंग के लिए बड़ा मंच मिला है.इसकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग कलाकारों द्धारा प्रस्तुत एक विशेष कार्यक्रम’ एवं दिव्य कला शक्ति होगा. इससे पहले दिव्य कला मेले काआयोजन गुजरात में किया गया था.