लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार पर कुम्भमेले में हुई भगदड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 28-29 जनवरी 2025 की रात कुम्भ मेले में अव्यवस्थाओं के कारण मची भगदड़ मेंसैकड़ों लोग मारे गए, हजारों घायल हुए और कई लोग अब भी लापता हैं।
अजय राय ने योगी सरकार पर मृतकों और लापता लोगों की सही संख्या छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि परिजन अपने प्रियजनों को तलाशनेके लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकार की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि कई मृतकों का अंतिम संस्कार भी धार्मिक रीति से नहीं होपाया। कुछ शवों को गंगा में बहा दिया गया, तो कुछ को बुलडोजर से उठाया गया। वहीं, कई शव कूड़े के ढेर में पड़े मिले।”
उन्होंने गाजीपुर के रहने वाले पुलिस उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय का जिक्र करते हुए कहा कि भगदड़ के दौरान ड्यूटी निभाते हुए उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन उन्हें समय पर एंबुलेंस तक नहीं मिली। राय ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी शहादत को स्वीकारने को भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि29 जनवरी को दर्ज पुलिस रिकॉर्ड में मृत्यु का समय दर्ज होने के बावजूद, कुम्भ मेला पुलिस के ट्विटर हैंडल से गलत तिथि दी गई।
अजय राय ने बताया कि 5 फरवरी को जब वह अंजनी राय के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो अगले दिन 6 फरवरी को गाजीपुर के पुलिस अधीक्षकउनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।
डिपोर्टेशन पर सरकार पर निशाना
अजय राय ने अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अमानवीय तरीकेसे मिलिट्री विमान में बेड़ियों में जकड़कर लाया गया, जिसमें 19 महिलाएं भी शामिल थीं। 40 घंटे की यात्रा के दौरान उनके लिए केवल एक वाशरूमथा और बेड़ियां भी नहीं खोली गईं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मिलिट्री जहाज से ऐसा डिपोर्टेशन हुआ है।
राय ने कोलंबिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उस देश ने अपने नागरिकों को सम्मानपूर्वक वापस लाने के लिए खुद का जहाज भेजा, जबकि भारतसरकार ने अपने नागरिकों के लिए ऐसा कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व गुरु होने का दावा करते हैं, लेकिन विदेश में अपनेनागरिकों की गरिमा तक नहीं बचा पा रहे।
इस मौके पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मनीष हिन्दवी, पूर्व विधायक इन्दल रावत और प्रवक्ता पुनीत पाठक भी मौजूद रहे।