रूपये पर राजनीतिक घमासान: कांग्रेस ने लगाया आरोप, सुर्पिया श्रीनेत बोली– डॉलर के सामने रूपये का शतक लगवाकर ही मनाएंगे पीएम
कांग्रेस पार्टी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी की सोशल मीडियाप्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर तंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी तब तक संतुष्ट नहीं होंगे, जब तक रुपये का शतक नहीं लगता। उन्होंने कहा किवर्तमान सरकार के शासन में रुपये का मूल्य 50% गिर चुका है और रिजर्व बैंक की लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा।
रुपए की गिरावट पर कांग्रेस का हमला
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “रुपया लगातार गिरता जा रहा है और इसे ढूंढने के लिए अब मैग्निफाइंग ग्लास की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी को यहसमझाना चाहिए कि रुपये का शतक नहीं, बल्कि रुपये को संभालना है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि रुपये का मूल्य 87 के आसपास जा सकता है, जोकि चिंता का विषय है।
पिछले वर्षों में रुपये का अवमूल्यन
सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी की एक पुरानी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि एक प्रमुख अर्थशास्त्री ने कहा था कि जैसे-जैसे रुपया गिरता है, वैसे-वैसे प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा भी गिरती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी मई 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, तब डॉलर के मुकाबलेरुपये की कीमत 58 थी, जो अब बढ़कर 87 तक पहुंच गई है।
रिजर्व बैंक पर भी जताया संदेह
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि रुपये को बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704 अरब डॉलरथा, लेकिन इसके बाद 80 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं। बावजूद इसके रुपये की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है।
कांग्रेस ने पीएम पर लगाए आरोप
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी रुपये के मूल्य को गिराने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। उनका कहना था, “ऐसा लग रहा है जैसेप्रधानमंत्री रुपये की गिरावट को बढ़ावा दे रहे हैं और रुपये को 87 तक ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। अब सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिएकि रुपये की स्थिरता के लिए कौन से कदम उठाए जा रहे हैं।”
रुपये की स्थिरता की मांगकांग्रेस ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री को रुपये की गिरावट को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था और आमनागरिक की स्थिति पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।