Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां श्रद्धालुओं की लगातार भारी भीड़ देखने को मिल रही है.इस बारराम मंदिर ने सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों से अधिक धनराशि में बढ़ोत्तरी हुई है.
Ram Mandir Daan: अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ये धार्मिक तीर्थ स्थल लोगों का लगातार पहली पसंद बनता जा रहा है. इसबार महाकुंभ स्नान के बाद लोग भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्दालुओं ने दिलखोलकर दान किया. इस बार चढ़ावे के मामले में राममंदिर देश का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बन चुका है.महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भारीभीड़ रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है.
13 करोड़ लोगों ने किए रामलला के दर्शन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. तब से लेकर आज तक अयोध्या में करीब 13 करोड़ लोगों ने दर्शन कर लिए है जिसके बादसे चढ़ावे के मामले में राम मंदिर ने तमाम धार्मिक मंदिरों को पीछे छोड़ दिया है. साई भक्तों के लिए शिरडी का साई मंदिर प्रमुख स्थल है. शिरडी मेंसालाना चढ़ावा लगभग 400-500 करोड़ आता है. तो वहीं माता वैष्णो देवी मंदिर में सालाना चढ़ावा करीब 400 करोड़ आता है.
राममंदिर का चढ़ावा पहुंचा 700 करोड़
दरअसल राम मंदिर का चढ़ावा लगभग 700 करोड़ के आस पास पहुंच चुका है. इस बार महाकुंभ के एक माह में लगभग 15 करोड़ से अधिक दानजमा हुआ है. अयोध्या का राम मंदिर 2025 में पूरा बनाने का अनुमान है जिसको लेकर मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया है अभी मुख्य गर्भगृह मेंप्रभु श्री राम का बालरुप स्थापित किया गया है. ये मंदिर 3 मंजिला होगा और प्रत्येक मंदिर की ऊंचाई लगभग 20 फीच रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्धार होगें. इसकी लम्बाई 380 फीट व चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.