दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की है, लेकिन इस पत्र में उनकी निगाहें कहीं औरनिशाना कहीं और है। सीएम को लिखे पत्र में एलजी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आपको (आतिशी) सार्वजनिक रूप से एकअस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहना, मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत भी हुआ। यह न सिर्फ आपका अपमान था, बल्कि मेरा भीअपमान था। एलजी ने दिल्ली सरकार के नाम पर हो रही घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
दिल्ली की समस्याओं पर एलजी का पत्र
दिल्ली की समस्याओं के बारे में बताते हुए एलजी ने यह खत सीएम आतिशी को लिखा है। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एलजी नेलिखा कि अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यहबाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए संविधान के मूल्यों की अवहेलना भी है। हाल की योजनाओं का जिक्र करते हुए एलजी ने लिखा कि जिस तरहकेजरीवाल द्वारा आपकी उपस्थिति में गलत तरीके से सीनियर सिटीजन एवं सीएम के नाम पर ही महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की हवाई घोषणाएं कीजा रही हैं, इससे सीएम पद की गरिमा धूमिल हुई है। दिल्ली के ही दो विभागों ने पब्लिक नोटिस निकालकर लोगों को सावधान किया है। यह घटनाअभूतपूर्व है और आपके लिए भी असहज करने वाला रहा होगा।
जेल भेजने की बात नहीं हो रही
एलजी ने लगे हाथ यह भी कह डाला कि पूर्व मुख्यमंत्री आपको जेल भिजवाने की बात तक कह चुके हैं। लेकिन यह पूरी तरह गलत है। आपकेखिलाफ किसी भी तरह की जांच नहीं की जा रही है और न ही ऐसा करने के बारे में कभी कोई बात हुई है। खुद परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव ने भी इस बारे में आपको बताया है।
दिल्ली की समस्याओं के लिए आप जिम्मेदार
दिल्ली की समस्याएं गिनाते हुए एलजी ने कहा कि पिछले दस सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की कमी, कचरे के पहाड़ों कामुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, अब तक समस्याएं दूर नहीं हो पाई हैं। आपको अस्थाई और काम चलाऊ घोषित किया जाचुका है, ऐसे में तीन चार महीने में आपके लिए इन समस्याओं को दूर करना असंभव है। फिर भी इन विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी ही मानीजाएगी।