राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनिवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजकअरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव और देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई। हनुमान बेनिवाल ने”आप” को अपना समर्थन देने का एलान किया और दिल्ली चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने का भरोसा दिलाया।
केजरीवाल ने भी जताया आभार
अरविंद केजरीवाल ने हनुमान बेनिवाल के समर्थन को सराहते हुए कहा, “मैं बेनिवाल जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने खुलकर ‘आप’ कोसमर्थन देने की बात कही है। आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़ी है, और इसी वजह से हमें यह समर्थन मिला है।”
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी बेनिवाल के समर्थन का जिक्र करते हुए इसे पार्टी के लिए महत्वपूर्ण करार दिया।
बेनीवाल ने की जाट समाज से अपील
हनुमान बेनिवाल ने दिल्ली में जाट समाज से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा, “भाजपा को सबक सिखाने के लिए‘आप’ को वोट देना जरूरी है। अरविंद केजरीवाल न केवल हमारी लड़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं बल्कि दिल्ली में जाट आरक्षण की लड़ाई में भी हमारासाथ देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने हमेशा जाट समाज को केवल वादों में उलझाकर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा साम-दाम-दंड-भेद काइस्तेमाल कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
हनुमान बेनिवाल ने जाट समाज के आरक्षण की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य 12 राज्यों में जहां-जहां आरक्षण की मांगअधूरी है, उसे पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, “इस बार उम्मीदवार की जाति को देखकर वोटदेने का समय नहीं है। यह लड़ाई बड़ी है, और इसे जीतने के लिए दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनना जरूरी है।”
ED और CBI पर लगाए आरोप
बेनिवाल ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ बोलताहै, उसे इन एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि इंडिया गठबंधन में उनकी पार्टी”आप” के साथ मजबूती से खड़ी है।
दिल्ली चुनाव पर क्या बोले बेनीवाल
बेनिवाल ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों, रेलवेकर्मियों और छोटे व्यवसायियों से बातचीत में यह साफ हुआ कि जनता केजरीवाल के काम से खुश है और एक बार फिर उन्हें मौका देना चाहती है।
जाट समाज के लिए लड़ाई का आहावान
हनुमान बेनिवाल ने कहा कि जाट समाज को अब भाजपा की राजनीति से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज केंद्र सरकारमें जाट समाज का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। जाट समाज को अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास करना होगा और सही दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।”