आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रति माह देने की योजना को लेकर भाजपा सरकार पर दबाव बनाना तेजकर दिया है। इस मुद्दे पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से विधायक आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है।चिट्ठी में उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से “आप” विधायक दल को रविवार, 23 फरवरी को मिलने का समय देने की मांग की है।
आतिशी ने अपनी चिट्ठी में याद दिलाया कि चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली कीमहिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह देने की योजना को पास करने की गारंटी दी थी। लेकिन, 20 फरवरी को जब रेखा गुप्ता की सरकार कीपहली कैबिनेट बैठक हुई, तो यह योजना पास नहीं हो पाई।
आतिशी का आरोप: महिलाओं को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास था, लेकिन अब वे ठगी महसूस कर रही हैं
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की माताओं और बहनों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहीहैं। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से अनुरोध किया कि “आप” विधायक दल को मिलने का समय दें, ताकि इस मुद्दे पर ठोस कार्यवाही को लेकर हम अपनीबात रख सकें।
आतिशी ने दी सीएम रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं
आतिशी ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत में रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंनेमोदी जी की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं सेवादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा था कि यहमोदी जी की गारंटी है, लेकिन अब इस वादे को पूरा नहीं किया गया।
“आप” विधायक दल की मुलाकात की अपील
आतिशी ने अंत में कहा कि “आप” विधायक दल 23 फरवरी 2025 को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है। उन्होंने रेखागुप्ता से विनम्र निवेदन किया कि वे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर उन्हें मिलने का अवसर दें, ताकि वे इस योजना पर ठोस कार्यवाहीकी बात उनके सामने रख सकें।