समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर महाकुंभ के आयोजन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में अभी तक बहुत से लोग स्नान करने नहीं जा पाए हैं, इसलिए उनकी मांग है कि महाकुंभ को और बढ़ाया जाए।उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 60 करोड़ लोग कुम्भ में स्नान करने आए, लेकिन सरकार वास्तविक आंकड़े छुपा रही है। अखिलेश काआरोप था कि कुंभ के आयोजन में हुई मिसमैनेजमेंट को छुपाने के लिए सरकार ये आंकड़े गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है।
300 किमी लंबा जाम और लोगों की मौत पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान हुए भारी जाम और लोगों की जान जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “300 किमी का जाम और इस जाम मेंकई लोगों की जान चली गई। यूपी की पूरी बदनामी हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से यूपी सरकार की तैयारियों की पोल खुल गई और इसपर कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ आंकड़ों में ही झूठ बोल रही है और वास्तविकता से बचने केलिए यह सब छिपा रही है।
झूठ बोलकर इमेज चमकाने का आरोप
अखिलेश ने दावा किया कि 60 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया, और इसके लिए सही इंतजाम नहीं थे। उनका कहना था कि सरकारमिसमैनेजमेंट पर अध्ययन से बचने के लिए झूठ बोल रही है और सिर्फ अपनी छवि को चमकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों केस्नान की व्यवस्था भी सही तरीके से नहीं की गई। “सरकार ने कहा था कि 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम किया जाएगा, लेकिन कुछ ही करोड़लोग संभाले जा सके। आंकड़े आज तक सामने नहीं आए हैं।”
संतों के प्रति व्यवहार और पुलिस को घेरा
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में संतों के साथ हुए व्यवहार को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि संतों से कुंभ की रौनक बढ़ती है और उनकाआदर करना चाहिए। अखिलेश ने यह भी कहा कि वह पुलिसकर्मियों से कहेंगे कि वे अपनी वर्दी छोड़कर बीजेपी की टोपी पहनें और फिर थाने में बैठें।उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या यह सरकार जनता से माफी मांगेगी?