भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप काखिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम इंडिया ने आसानी से जीतदर्ज की।
गेंदबाजी ने रखा जीत का आधार
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम महज 82 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमेंजी त्रिसा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि शबनमशकील को 1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं सके।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। हालांकि, टीम की ओपनर जी कामिनी सिर्फ 8 रनबनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद जी त्रिसा और सानिका चालके ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
जी त्रिसा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली, जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए और नाबाद रहीं। इस जीत के साथभारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपनी छठी लगातार जीत दर्ज की।
दूसरी बार भारत को मिली जीत
भारतीय टीम ने 2023 में भी शेफाली वर्मा की कप्तानी में यह खिताब जीता था। इस बार भी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनलतक का सफर तय किया और खिताब पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ और टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफीअपने नाम कर ली।