अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया। यह उड़ान दोपहर 1:10 बजेरवाना होने वाली थी, लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण उड़ान भरने से पहले ही कैंसिल कर दी गई। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जोइंटरनेशनल रूट्स पर तैनात रहता है।
यात्रियों को भारी दिक्कत, कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया की ओर से अभी तक किसी वैकल्पिक फ्लाइट का प्रबंध नहींकिया गया है। कई यात्री एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते नजर आए। एक यात्री ने बताया कि उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना एयरपोर्ट पर पहुंचने केबाद मिली, लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। वहीं रिफंड के मामले में यात्रियों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने कोकहा जा रहा है।
12 जून को हुई थी भीषण विमान दुर्घटना
गौरतलब है कि 12 जून को भी अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होगई थी। इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि एकमात्र जीवित यात्री अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उस दुर्घटना में भीबोइंग 787 ड्रीमलाइनर का ही इस्तेमाल किया गया था।
सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार दो फ्लाइट्स में आई तकनीकी दिक्कतों और एक बड़े विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और विमानों के रखरखाव परसवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों और विशेषज्ञों दोनों की चिंता यह है कि तकनीकी समस्याओं को समय पर कैसे पहचाना और निपटाया जा रहा है।