
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने पीटीसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशालसेवा और सहायता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर 2025 को पीटीसी कंपनी के बगल ग्राउंड, मालवीय नगर, ऐशबाग, लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर हजारों लाभार्थियों ने शिविर में पहुंचकर कंबल, स्वास्थ्य किट, कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, स्टिक, कान की मशीन और चश्मे प्राप्त किए। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा किममता ट्रस्ट गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, दिव्यांगों और अनाथों की सेवा में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहाकि यह शिविर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के आदर्शों—सेवा, समर्पण और समाज कल्याण को याद करने और निभाने का प्रतीक है।
प्रतिबद्धता का उदाहरण
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीटीसी इंडस्ट्रीज के निदेशक श्री सचिन अग्रवाल, पीटीसी फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती स्मिता अग्रवाल, नीलांश ग्रुप केचेयरमैन श्री संतोष श्रीवास्तव, कथावाचक लवी मैत्री, परम पूज्य संत पं. श्री राम शरण शास्त्री जी महाराज, संस्थापक ट्रस्टी डॉ. राजेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय, राजीव मिश्रा, मोहित मिश्रा, शशि कान्त शुक्ल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज लोधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।ममता ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि सेवा और समर्पण ही जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य है और यह शिविर इसीप्रतिबद्धता का उदाहरण है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज की भलाई और जरूरतमंदों की सहायताके लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। यह शिविर ममता ट्रस्ट की नारा सेवा ही नारायण सेवा है की सोच को साकार करता है और यह दर्शाता है किकैसे संगठन सामाजिक कल्याण और सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।