
मिस्र के शर्म अल शेख में बीते दिन गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में कई देशों के नेता जमा हुए। इस सम्मेलन कीअध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने की। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की जमकर तारीफ की। वहीं तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भी इस दौरान मजाकिया अंदाज मेंदिखे और जॉर्जिया मेलोनी से एक खास अपील करते नजर आए। ट्रंप ने मंच से जॉर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की और कहा, ‘हमारे पास एक महिला है, एक युवा महिला जो… मुझे यह कहने की अनुमति नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंतहोता है। फिर भी मैं कहूंगा कि वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं!’ ट्रंप ने फिर मेलोनी के लिए कहा कि, ‘वह यहां आना चाहती थीं और वह अद्भुत हैंऔर इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। वह एक बहुत ही सफल, बहुत ही सफल राजनीतिज्ञ हैं।’
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस सम्मेलन में तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मजाक में कहा कि अब आपको स्मोकिंग छोड़ देनीचाहिए। बता दें कि, इस दौरान, एक हल्के फुल्के पल में राष्ट्रपति एर्दोगन ने मेलोनी से कहा, ‘आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन मुझे आपकीस्मोकिंग छुड़वानी होगी।’ इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पास मौजूदथे और एर्दोगन की यह बात सुनकर जोर से हंसते हुए कहते हैं, ‘यह असंभव है।’
तुर्किये के राष्ट्रपति ने भी मेलोनी से कुछ खास अपील
मिस्र में गाजा शांति समझौते के दौरान मंच पर कई देशों के प्रमुख नेता एक साथ दिखें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रंप जब सभी नेताओं कामंच पर स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक बार फिर नमस्ते करके सभी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बतादें कि, मेलोनी जब मंच पर पहुंचती हैं तो राष्ट्रपति ट्रंप उनका हाथ मिलाकर स्वागत करते हैं, इसके बाद दोनों नेता हाथ मिलाते हुए तस्वीर भीखिंचवाते हैं। लेकिन इसके बाद जाते वक्त इतालवी पीएम ट्रंप को नमस्ते करके मंच से जाती है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भीहो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिस्र में इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी की जमकर तारीफ की है तो वहीं एक बार फिर मेलोनी ने अपने ‘नमस्ते’ कहने केअंदाज से सुर्खियां बटोरी है। मिस्र में तुर्किये के राष्ट्रपति ने भी मेलोनी से कुछ खास अपील की। इन सभी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है।