
सोशल मीडिया स्टार और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह न कोई विवाद है, न कोईनया शो। इस बार उनकी चर्चाओं का कारण बना है उनकी एक मुलाकात। दरअसल एल्विश हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने पूज्य प्रेमानंद जीमहाराज से आशीर्वाद लिया और उनके सामने एक बड़ा वादा किया। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। वृंदावन के आश्रम में एल्विश यादव ने संतप्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एल्विश विनम्रतासे महाराज के सामने बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आए। उन्होंने संत से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा, जिस पर महाराज ने बड़ी सहजता से कहा- ‘अब शरीर कितना भी संभाल लो, जाना तो सबको ही है।’ उनकी इस बात पर एल्विश भावुक हो गए और बोले कि वो अपने जीवन में संतों केमार्गदर्शन पर चलना चाहते हैं।
एल्विश ने बिना झिझक ये वादा किया
बातचीत के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से पूछा, ‘क्या तुम भगवान का नाम जपते हो?’ जब एल्विश ने मुस्कुराते हुए ‘नहीं’ कहा, तो महाराजने प्रेमपूर्वक समझाया- ‘तुम आज सफल हो, ये तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं। लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवनमें स्थिरता आएगी।’ फिर उन्होंने एल्विश से कहा कि वे रोजाना एक अंगूठी पहनें और 10,000 बार ‘राधा’ का नाम जपें। एल्विश ने बिना झिझक येवादा किया। प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश को एक जरूरी बात भी समझाई। उन्होंने कहा, ‘अगर तुम हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे, तोलाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे। लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे, तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे।’ इस पर एल्विश ने कहा कि वह अब सेअपनी छवि और कर्म दोनों पर ध्यान देंगे ताकि उनके प्रशंसक सही दिशा में प्रेरित हों।
उनकी दृढ़ता और भक्ति से प्रभावित हुए
मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी सेहत की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा, ‘मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं, लेकिन भगवानकी कृपा से अभी भी भक्तों से मिल पा रहा हूं।’ भक्तों के लिए ये पल भावुक कर देने वाला था। महाराज की ये विनम्रता देखकर एल्विश सहित सभीउपस्थित लोग उनकी दृढ़ता और भक्ति से प्रभावित हुए।