
कर्नाटक में ठेकेदार संघ की ओर कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर हो गई है भाजपा केवरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है आर अशोक ने सिद्धारमैयासरकार को ’80 फीसदी कमीशन वाली सरकार’ बताया उन्होंने कहा कि कर्नाटक अब इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
पिछले हफ्ते कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ (केएससीए) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेससरकार में विभिन्न विभागों में बिल पास करवाने के लिए मांगी जाने वाली कमीशन की दर पिछली भाजपा सरकार की तुलना में दोगुनी हो गई हैकेएससीए ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पिछले करीब दो वर्षों से ठेकेदारों का लंबित भुगतान नहीं किया है.
अब 80 फीसदी कमीशन सरकार बन गई
2023 के विधानसभा चुनावों से पहले केएससीए ने 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया था जो राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया था, जिसेकांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था. आर. अशोक ने एक्स पर लिखा, कर्नाटक के ठेकेदारों ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोलखोल दी है जब विपक्ष में थे, तब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार (मौजूद उपमुख्यमंत्री) 40 फीसदी कमीशन को लेकर खूब बोलते थे आज उनकेराज में खुद ठेकेदार कह रहे हैं कि अब (कमीशन की) दर दोगुनी हो गई है। कर्नाटक में अब 80 फीसदी कमीशन सरकार बन गई है भाजपा के वरिष्ठनेता ने पूछा कि इन आरोपों पर मंत्री आखिर चुप क्यों हैं और सामने आकर सफाई क्यों नहीं दे रहे?
कांग्रेस सरकार को ’80 फीसदी कमीशन सरकार’ बताया
उन्होंने पूछा, जब राज्य की साख दांव पर लगी है, तब मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं? बिदाडी टाउनशिप जैसी परियोजनाओं का इस्तेमाल आखिर अवैधरियल एस्टेट सौदों और किसानों की उपजाऊ जमीन को हड़पने के लिए क्यों किया जा रहा है? उन्होंने लिखा, यह विश्वासघात की चरम सीमा हैपारदर्शिता के नाम पर कांग्रेस सरकार ने उत्पीड़न, लूट और पर्दे के पीछे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है अगर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया में जरा भी आत्मसम्मानबचा है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. कर्नाटक ठेकेदार संघ की ओर से कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा नेमुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग की है भाजपा नेता आर. अशोक ने कांग्रेस सरकार को ’80 फीसदी कमीशन सरकार’ बताया उन्होंने पूछा किइन आरोपों पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों क्यों चुप हैं?