
आम आदमी पार्टी प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैचों का विरोध करते हुए भारतीय क्रिकेट टीमके कप्तान सूर्य कुमार यादव को चुनौती दी उन्होंने कहा था कि सूर्य कुमार यादव, अगर तुममे हिम्मत हो तो मैच फीस पहलगाम आतंकी हमले केपीड़ितों को दान कर दो तो हम भी मान जाएंगें एशिया कप 2025 जीत के बाद भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आम आदमी पार्टी नेतासौरभ भारद्वाज के चैलेंज का जवाब देते हुए अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को देने का एलान किया. सूर्यकुमार के इस कदम के बाद सौरभभारद्वाज का नया बयान सामने आया है उन्होंने अपने पिछले बयान से पलटते हुए फोकस को सूर्य कुमार से हटाकर केंद्र सरकार, बीसीसीआई औरआईसीसी पर डाल दिया अब सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा कि यह अच्छा कदम है, लेकिन असली संवेदना दिखाने के लिएकेंद्र सरकार और बीसीसीआई/आईसीसी को एशिया कप के भारत-पाक मैचों से हुई कुल कमाई को पहलगाम हमले 26 पीड़ित परिवारों को दानकरना चाहिए.
जबकि वीडियो सबूत इसके उलट साबित करते
उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेटरों की व्यक्तिगत दान से काम नहीं चलेगा, बल्कि पूरे आयोजन की कमाई को पीड़ितों तक पहुंचाना जरूरी हैबीसीसीआई और आईसीसी को अपने विज्ञापन, टिकट, और टीवी ब्रॉडकास्टिंग से मिले सारे पैसे पीड़ितों तक पहुंचाने चाहिए यही सच्चा सम्मान औरदेशभक्ति होगी. वहीं, सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने एशिया कप में भारतीय कप्तान के पाकिस्तानी कप्तान औरमंत्री से हाथ नहीं मिलाने का झूठ फैलाया, जबकि वीडियो सबूत इसके उलट साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने देश को धोखा दियाऔर पहलगाम हमले की 26 विधवाओं के जख्मों पर नमक छिड़का. भारद्वाज ने कहा कि बीसीसीआई की कमाई 490 से 690 करोड़ रुपये तकबताई जा रही है अगर यह रकम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में बांटी जाए तो हर परिवार को 19 से 25 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया
आप नेता ने कहा कि शुरुआत में भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया और कप रखकर फोटो खिंचवाई देशभर में मैच का विरोधबढ़ने पर भाजपा की पटकथा बदल गई। दावा किया गया कि जीत के बाद हाथ नहीं मिलाया गया भारद्वाज ने वीडियो जारी कर दिखाया कि प्रेसकॉन्फ्रेंस स्टेज पर हाथ नहीं मिलाने के बावजूद बाहर निकलते समय दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया भारद्वाज ने कहा कि बीसीसीआई की कमाई 490 से 690 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है अगर यह रकम पहलगाम हमले के पीड़ितों में बांटी जाए तो हर परिवार को 19 से 25 करोड़ रुपये मिलसकते हैं.