
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड में भारतीय नौसेना के अभियान ‘नाविक सागरपरिक्रमा’ की खूब तारीफ की और इसे अंजाम देने वाली महिला नौसेना अधिकारियों की बहादुरी को सराहा जिस पर नाविक सागर परिक्रमा अभियानको सफलतापूर्वक पूरा करने वाली लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने पीएम मोदी की सराहना पर खुशी जाहिर की और इसेगौरवपूर्ण पल बताया. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारतीय नौसेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमाअभियान के दौरान बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया मैं मन की बात के श्रोताओं को उनके बारे में बताना चाहता हूं कि वे हैं लेफ्टिनेंट कमांडर रूपाए और लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के.
देश का प्रतिनिधित्व करने वालों और भारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते
पीएम मोदी से तारीफ मिलने पर लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के ने कहा कि ‘यह उनके और उनकी साथी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए के लिएगौरवपूर्ण पल है कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी उपलब्धि का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करनाये दर्शाता है कि देशवासी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वालों और भारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते हैं हमें देश के हर कोने में जाने कामौका मिला और हमने अपने अनुभव साझा कर बताया कि अगर आप अपने शरीर, दिमाग और आत्मा के साथ कोई काम करते हैं तो कोई भी सपनाअसंभव नहीं है. लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने भी कहा कि ‘पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनकी तारीफ किए जाने से वह बेहद गौरवान्वितमहसूस कर रही हैं प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में बड़े ध्यान से हमारी बात सुनी। जब हमें ये पता चला कि वे हमारे बारे में जानकार रोमांचित थे तो हमें बेहदखुशी हुई दुनिया के सबसे अलग-थलग स्थानों पर अपने देश और भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करके हमें बहुत खुशी मिली और हम इससेगौरवान्वित हैं.
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने कहा कि ‘पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करना ये दर्शाता है कि देशवासी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वालों औरभारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते हैं.