
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक पूर्व नेता की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकरविपक्षी पार्टी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला तेज कर दिया. पार्टी ने कहा कि जोलोग वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं और जिनकी (वोट) चोरी पकड़ी जा चुकी है, वे अब विपक्ष के नेता की आवाज को दबाने की साजिश रच रहे हैं.
विपक्षी पार्टी ने कहा कि प्रिंटू महादेव की राहुल गांधी को धमकी एक खौफनाक और घिनौनी साजिश है महादेव एबीवीपी के पूर्व राज्य अध्यक्ष हैं औरएबीवीपी आरएसएस की छात्र शाखा है कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, भाजपा के एक प्रवक्ता ने टेलीविजन परकहा कि राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी और अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा, इससे पहलेसीआरपीएफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा और उसे लीक कर दिया तो फिर उनकी सुरक्षाको राजनीतिक रंग क्यों दिया जा रहा है और ऐसा माहौल क्यों बनाया जा रहा है? पवन खेड़ा ने कहा कि इस पूरी घटना से साजिश की बू आ रही हैउन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये साजिश रच कौन रहा है?
भाजपा वैचारिक लड़ाई हा रही
उन्होंने आगे कहा, ये वही लोग हैं, जो वैचारिक लड़ाई हार रहे हैं, जिनके पास जवाब देने के लिए कोई विचार नहीं है अब यह साजिश उगाकर होनीचाहिए पहले तो आपने राहुल गांधी को गोलियों से चुप कराने की कोशिश की और अब आप उन्हें गोलियों से डराने की धमकी दे रहे हैं खेड़ा ने कहाकि भाजपा यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे मुद्दों की ओर आकर्षित होरहे हैं उन्होंने कहा, आपकी चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है अब आपको समझ आ गया है कि आपका समय खत्म हो गया है. उन्होंने यह भी कहा किकांग्रेस ऐसे लोगों को हिंसा का सहारा नहीं लेने देगी खेड़ा ने यह भी दावा किया कि देश जानता है कि साजिश कौन रच रहा है और क्यों? कांग्रेस नेताने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, हर बार जब आरएसएस भारत की विचारधारा को हराने में असफल होता है, तो उसके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा पर उतरआते हैं और कोई न कोई गोडसे गांधी को मार देता है अब जब भाजपा वैचारिक लड़ाई हा रही है, तब उनके प्रवक्ता और नेता राहुल गांधी को मारनेकी धमकी दे रहे हैं.
विपक्ष के नेता और देश के एक प्रमुख नेता को दी गई
खेड़ा ने कहा, गरीबों, वंचितों और कमजोर तबकों की आवाज को दबाने की साजिश चल रही है राहुल गांधी की आवाज को चुप कराने की साजिशकी जा रही है कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा इसमें उन्होंने डिबेट के दौरान एबीवीपी के पूर्वनेता की ओर से राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह मानाजाएगा कि सरकार भी इस साजिश में शामिल है और यह हिंसा को सामान्य बना रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि महादेव भाजपा का प्रवक्ता है औरउसने यह बयान एक मलयालयम टेलीविजन चैनल पर डिबेट के दौरान दिया. उन्होंने कहा, इस डिबेट के दौरान महादेव ने खुलेआम कहा कि राहुलगांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी यह न तो जुबान फिसलने की बात है, न ही कोई भावुकता में बहने वाली बात यह सोच-समझकर दी गईडरावनी और खौफनाक मौत की धमकी है, जो विपक्ष के नेता और देश के एक प्रमुख नेता को दी गई है.