
यूपी के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दीवाली से पहले सीएम योगी आदित्यानाथ की तरफ से 1.86 करोड़ लोगों को खास तोहफा दिया जारहा है. आइए जानते हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से ठीक पहले लाखों परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहमफैसला लिया। इनमें सबसे बड़ा फैसला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का है।दरअसल, पिछले साल की तरह इस दीपावली पर भी मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इसकदम से प्रदेश के करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
कैबिनेट ने तय किया है कि इस बार भी दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजीसिलेंडर (रिफिल) मिलेगा। वहीं, होली के त्योहार पर भी एक सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। उज्जवला योजना की लाभार्थियों को ये लाभ देने के लिएकैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. बताया जा रहा है कि सिलेंडरों के वितरण पर 1385.34 करोड़ रुपये की धनराशि खर्चहोगी।
हर पात्र परिवार को एक मुफ्त LPG सिलेंडर (रिफिल) मिलेगा। सरकार सीधे डिस्ट्रीब्यूटरों को सब्सिडी देगी, जिससे उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्तखर्च नहीं करना पड़ेगा।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर 1,890 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिएपहुंचाई जाएगी।
आपको बता दे कि वितरण दिवाली से पहले ही शुरू हो चुका है। होली और दिवाली पर हर साल यह सुविधा दी जाती है, ताकि त्योहारों पर परिवारोंको राहत मिले।
कैसे मिलेगा लाभ?
पात्रता: अगर आपका परिवार PM उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत रजिस्टर्ड है (BPL/अंत्योदय कार्डधारक या SC/ST/OBC वर्ग), तोआपका नंबर आ ही जाएगा। आधार लिंकिंग जरूरी है।