
आंध्र प्रदेश विधानसभा में उस समय भारी हंगामा शुरू हो गया जब तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक और मशहूर अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण नेपूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को लेकर विवादित टिप्पणी की इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के विधायकों ने भी इसपरतीखी प्रतिक्रिया दी और पार्टी ने अभिनेता बालकृष्ण के बयान को गैरजिम्मेदाराना और असभ्य बताया. बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब टीडीपीविधायक बालकृष्ण ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को ‘साइको’ (मनरोगी) कहा बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब भाजपा विधायक कमिनेनीश्रीनिवास ने पिछली YSRCP सरकार पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अनदेखी करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि कई फिल्मी हस्तियों ने उससमय के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. बाद में जब अभिनेता चिरंजीवी ने हस्तक्षेपकिया, तब जाकर बैठक संभव हो पाई इस दौरान बालकृष्ण ने श्रीनिवास की बात को काटते हुए जगन को साइको कह दिया बस फिर क्या था, YSRCP विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
राजनीतिक फायदे के लिए इंसानियत और शिष्टाचार को भुला देना
पूर्व सीएम पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व मंत्री पर्नी वेंकट रमैया (नानी) ने बालकृष्ण को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जगन ने हमेशा बालकृष्ण कासाथ दिया है उन्होंने बताया कि ‘अखंडा’ फिल्म की रिलीज से पहले बालकृष्ण खुद जगन से मिलने गए थे और जगन ने न सिर्फ मुलाकात की, बल्किअधिकारियों को हर संभव मदद देने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा, जब बालकृष्ण के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी, तब भी जगन ने चिंताजताई थी और सहयोग दिया था साथ ही, बालकृष्ण से जुड़े बसवतारकम ट्रस्ट के बकाया बिल्स भी समय पर क्लियर किए गए थे नानी ने सवालउठाया कि क्या राजनीतिक फायदे के लिए इंसानियत और शिष्टाचार को भुला देना चाहिए?
बालकृष्ण की ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ भी शामिल
वहीं YSRCP नेताओं अंबाती रामबाबू और मारगनी भारत ने इसे लेकर टीडीपी, जनसेना, चंद्रबाबू नायडू, नारा लोकेश, पवन कल्याण और बालकृष्णपर हमला बोला उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने जनता को झूठी कहानियों” से गुमराह किया है मारगनी भारत ने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है जगनने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री का साथ दिया अब यह मौका परस्त राजनीति बंद होनी चाहिए. वहीं घटना के बाद विधानसभा मची हलचल को देखते हुएअभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने एक बयान जारी कर स्थिति साफ करने की कोशिश की उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद फिल्म इंडस्ट्री कीसमस्याओं को लेकर मंत्री पर्नी नानी के माध्यम से जगन से मुलाकात की थी चिरंजीवी के अनुसार, जगन ने उनकी बात ध्यान से सुनी और सकारात्मकप्रतिक्रिया दी इसके बाद सरकार ने टिकट प्राइसिंग की नीति में बदलाव किया, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा हुआ, इसमें चिरंजीवी की फिल्म’वाल्टेयर वीरेय्या’ और बालकृष्ण की ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ भी शामिल थीं.