
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य उद्घाटनकिया। यह तीसरा संस्करण का आयोजन है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तैयार किया गया है। “अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर” थीमपर आधारित यह मेगा इवेंट 25 से 29 सितंबर तक चलेगा और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक एवं नवाचार क्षमताओं को वैश्विक पटलपर प्रदर्शित करेगा। पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापार और निवेश का मंच है, बल्कियुवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए एक भविष्योन्मुखी इकोसिस्टम तैयार करने का माध्यम भी बनेगा।
UPITS उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल का हिस्सा है, जो राज्य को निवेश और व्यापार का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है।यह आयोजन राज्य की विविध पहचान को हाइलाइट करता है, जहां शिल्प, संस्कृति और खान-पान का संगम होगा। पिछले संस्करणों की तरह इसबार भी 2,500 से अधिक प्रदर्शक (एक्जीबिटर्स) भाग ले रहे हैं, जिनमें 500 से ज्यादा विदेशी खरीदार शामिल हैं। रूस को पार्टनर कंट्री के रूप मेंआमंत्रित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगा। आयोजन का उद्देश्य MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), स्टार्टअप्स, निर्यातकों और किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा।
आपको बता दे कि व्यापार के अलावा, UPITS उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक आत्मा को जीवंत करेगा। जिसमें भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और थारू लोकपरंपराओं के जीवंत प्रदर्शन, सूफी संगीत, कथक नृत्य और लाइट म्यूजिक प्रोग्राम शाम को आयोजित होंगे। इसी के साथ स्टार कलाकार जैसे दिनेशलाल ‘निरहुआ’, पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रतिभा सिंह बघेल सहित तमाम कलाकार इस कार्यक्रम में शोभायमान होंगे।