
वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी कोई नई बात नहीं है ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान को इसी तरह की बेज्जती का सामना तब करना पड़ाजब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आयोजित एक उच्च स्तरीय बहस के दौरान आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस (एआई) पर बोल रहे थे। इस दौरान ख्वाजा ने एक नहीं, दो नहीं कुल सात बार अटक गए , जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनगया इतना ही नहीं इस बात को लेकर वे सोशल मीडिया पर खुब ट्रोल भी हो रहे हैं. बता दें कि ये बात तब की है जब यूएनएससी में ख्वाजा एआई कोदोहरे उपयोग वाली तकनीक बताया. उन्होंने कहा कि यह जहां सामाजिक-आर्थिक तरक्की में मदद कर सकती है, वहीं इसके गलत उपयोग सेअसमानताएं बढ़ सकती हैं और वैश्विक शांति को खतरा हो सकता है उन्होंने आगाह किया कि एआई के सैन्य इस्तेमाल को संयुक्त राष्ट्र चार्टर औरअंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत पूरी तरह नियंत्रित किया जाना चाहिए.
फैसले लेने का समय कम हो जाएगा
पाकिस्तानी नेता ने आगे इशारों-इशारों में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर भी बातें कही उन्होंने कहा कि हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरानएक परमाणु संपन्न देश ने एआई आधारित हथियारों और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जो एआई के सैन्य उपयोग के खतरे को दर्शाता है. इसदौरान आसिफ ने कहा कि ऐसी एआई तकनीकों का उपयोग, जिनमें मानव का कोई सक्रिय नियंत्रण न हो, प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंनेखास तौर पर चेताया कि एआई आधारित हथियार और नियंत्रण प्रणालियां युद्ध की संभावनाओं को बढ़ा सकती हैं, जिससे फैसले लेने का समय कमहो जाएगा और कूटनीतिक प्रयासों का मौका घटेगा.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सात बार अटक गए
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी नेता ख्वाजा आसिफ ने एआई के खतरों को गंभीरता से उठाया, लेकिन उनका भाषण भाषाईगलतियों से भरपूर रहा, जिससे वैश्विक मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को बेज्जती का सामना करना पड़ा सोशल मीडिया पर जारी उनके वीडियो मेंवे कई बार वाक्यों को दोहराते या शब्दों को गलत उच्चारित करते दिखे, जिससे उनका भाषण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का कारण बन गया.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एआई पर बोलते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सात बार अटक गए, जिससे वैश्विक मंच पर पाकिस्तान कीएक बार फिर किरकिरी हो गई भाषण के दौरान उन्होंने एआई के खतरों पर चेताया, लेकिन उनकी जुबान फिसलने के कारण सोशल मीडिया परजमकर ट्रोल हुए.