
राजधानी लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में लोक दल पार्टी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार परजीएसटी के नियमों में बदलाव को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि देश की जनता पर जबरन थोपे गए जीएसटी और महंगाई को लेकर सरकार नेखुलेआम जश्न मनाया था, लेकिन आज जीएसटी कम करके जनता को मूर्ख बनाकर फिर से जश्न मनवाया जा रहा है। एक तरफ बढ़ती महंगाई कोलेकर सरकार ने जश्न मनाया था, तो वही दूसरी ओर जीएसटी कम करके जश्न मनवाया जा रहा है। लोक दल पार्टी अध्यक्ष सुनील सिंह ने सरकार परनिशाना साधते हुए कहा कि महंगाई की मार झेल रही गरीब और मध्यवर्ग की जनता नरेंद्र मोदी सरकार के दोहरे मापदंड को पूरी तरह से समझ चुकीहै, जनता से वसूले गए अतिरिक्त कर और उनकी बर्बाद हुई कमाई का हिसाब कौन देगा? आगे उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने की बजाय सरकारअपनी असफलताओं को उपलब्धि के तौर पर बात कर उत्सव मना रही है। जनता के धैर्य की भी एक सीमा होती है जनता झूठ और फर्जी उत्सवों मैंबहने वाली नहीं है महंगाई और जीएसटी के नाम पर नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता को बस लूटने का काम किया है। लेकिन जनता के प्रकोप का सामनाइस सरकार को चुनाव में जरूर करना पड़ेगा।