
दिल्ली में रह रहे दुनियाभर के विभिन्न देशों के 75 राजदूतों, उच्चायुक्तों ने अपनी मां के नाम पौधे लगाए विदेशी मेहमान भारत की राजधानी में अपनीमां के नाम की ये अनोखी याद सहेजते हुए ये भावुक दिखे पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्लीसरकार ने रिज क्षेत्र में ये पौधरोपण कार्यक्रम किया. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका नेतृत्व किया, साथ मेंदिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे रिज क्षेत्र में पीबीजी ग्राउंड के भीतर एक पेड़ मां के नाम 2.0 वैश्विक पौधरोपण अभियानआयोजित हुआ इसमें 72 से अधिक देशों के 75 से ज्यादा राजदूतों, उच्चायुक्तों और हेड्स ऑफ मिशन ने हिस्सा लिया. बहरीन, भूटान, चीन, रूस, ओमान, स्पेन, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जमैका, फीजी, पापुआ न्यू गिनी समेत एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और ओशिआनिया के कई देशों केराजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया. हरएक विदेशी मेहमान ने अपनी मां के नाम पर पौधा लगाया हर पौधे के साथ नाम पट्टिकालगी, जिसमें राजनयिक का नाम, उनकी मां का नाम और पौधे की प्रजातियां लिखी हुई हैं.
प्रेरणादायक स्थान बनाकर इसका संदेश दिल्लीवासियों तक ले
कार्यक्रम के दौरान कई भावुक पल भी सामने आए कैमरून की राजदूत अपनी दिवंगत मां को याद करके रो पड़ीं और मुख्यमंत्री ने उनको गले लगाया15 दिन पहले ही उनकी मां की मृत्यु हो गई थी। इसमें खाड़ी देशों के राजनयिकों ने खास रुचि दिखाई ओमान के राजदूत इस्सा सालेह अलशिबानी नेइस अभियान के लिए धन्यवाद दिया. विधानसभा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पौधे लगाए गए। पीएम मोदी के75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित सेवा पखवाड़े में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट व विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठअधिकारियों ने पौधे लगाए इस दौरान विधानसभा परिसर में हरित क्षेत्र 20 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की गई। दिल्ली विधानसभा को हराभरा, सुंदरऔर प्रेरणादायक स्थान बनाकर इसका संदेश दिल्लीवासियों तक ले जाएंगे.
पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व का सबूत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धरती को बचाना सबकी जिम्मेदारी है इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की एक पेड़ मां के नाम की अपील ने सबको ये एहसासकराया कई राजनयिक अपनी मां को याद करके भावुक हो गए उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े में 25 सितंबर को पूरे देश में 7.5 करोड़ पौधे लगाएजाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली का ग्रीन कवर 25 फीसदी बढ़ा है, देश में सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि औरवायु प्रदूषण की चुनौतियां किसी सीमा को नहीं मानतीं, इसलिए हमें वैश्विक स्तर पर साथ मिलाकर काम करना होगा. दिल्ली में ये कार्यक्रम इतिहासमें मील का पत्थर साबित होगा. पर्यावरण मंत्री ने कहा, 72 से ज्यादा देशों के राजनयिकों ने पौधे लगाए यह पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व का सबूत हैऔर सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल है.