
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अवैध घुसपैठियों को मतदाता बनाने काकाम किया. भाजपा नेता के अनुसार यह काम चुनावों में अपनी जीत हासिल करने के लिए की गई थी पूरे देश में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने केनिर्णय का स्वागत करते हुए सचदेवा ने कहा कि भाजपा दिल्ली की मतदाता सूची को व्यवस्थित कराने और सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मेंशामिल कराने में पूरा सहयोग करेगी. सचदेवा ने आरोप लगाया कि विदेशी घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कांग्रेस और कुछअन्य दल एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी बिहार की चुनावी सभाओं में यहीआरोप लगाया था.
मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए गए.
भाजपा नेता सचदेवा के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली के चुनावों में बार-बार मुफ्त के लुभावने वादे कर एक खास वर्ग को राजधानी कीतरफ आकर्षित किया गया उन्हें मतदाता बनाने के बाद उनका वोट लेकर चुनावों में जीत हासिल करने का एक सेट फॉर्मूला अपनाया गया भाजपा नेपहले भी आरोप लगाया था कि दिल्ली से बाहर से भारी संख्या में मतदाता दिल्ली आकर चुनावों में वोट देते हैं और चुनाव के बाद वे वापस चले जातेहैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यह जानकारी उजागर की थी कि दिल्ली की वोटर लिस्ट में एक ही पते पर 60 से 100 तक वोट बनाये गएथे. भाजपा का आरोप है कि फुटपाथ पर नकली घर नम्बर डाल कर अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के वोट बना दिए गये थे दिल्ली विधानसभाचुनाव के दौरान ऐसे फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए गए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप
भाजपा ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अचानक 13 लाख वोट बढ़ गए थे। उसकेबाद 2019 के बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी 8 लाख से ज्यादा वोट बढ़ गए थे। भाजपा के अनुसार, दिल्ली में घुसपैठियों और ऐसेमतदाताओं की वोट बनाई जा रही थी जो दिल्ली में नागरिक ही नहीं थे। पार्टी ने इसके विरोध में चुनाव आयोग को 10 हजार पृष्ठों में विस्तार सेशिकायत दी थी. दिल्ली में 2002 की वोटर लिस्ट को मद्देनजर रखते हुए यह प्रक्रिया की जाएगी। जिन लोगों के नाम 2002 की वोटर लिस्ट में हैं, उन्हें सिर्फ एन्यूमरेशन फॉर्म भरना होगा जिन मतदाताओं का नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं होगा, उन्हें अपने माता-पिता की मतदाता पहचानपत्र की जानकारी साझा करनी होगी। अन्य वर्ग के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग प्रक्रिया तय करेगा.
निर्वाचन आयोग पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी कर रहा है बिहार में कराई गई प्रक्रिया विवादों में घिरी औरजमकर आरोप-प्रत्यारोप भी हुए अब दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी घेरा है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए.