
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 43 सीटों (सपा-37, कांग्रेस 6) पर मिली जीत को आधार बनाकर सपा और कांग्रेस 2027 केविधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी है. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले लखनऊ में हुई सपा की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेशयादव ने भी महानगर में सिर्फ दो सीट इंडिया गठबंधन को देने की बात कही थी हालांकि कांग्रेस चार सीट चाहती है लेकिन कांग्रेसी शहर की सात मेंतीन सीटों पर ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. पूर्व विधायक अजय कपूर के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद किदवईनगर सीट अब कांग्रेस के बाकीदावेदारों के लिए खाली हो चुकी है गोविंदनगर भी ऐसी सीट है जहां पर दावेदारों के बीच अभी से रार होने लगी है.
कांग्रेस के बजाय सपा को फिर से तरजीह देने की तैयारी
पिछले दिनों जब कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की ओर से मंडल अध्यक्षों का मनोनयन किया जा रहा था तब किदवईनगर और गोविंदनगर क्षेत्रको लेकर सबसे ज्यादा आपस में एक दूसरे की टांग खिंचाई की गई थी मामला प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तक तक पहुंच गया था पता चला है कि जोकांग्रेसी अभी तक कल्याणपुर से दावेदारी कर रहे थे वे अब गोविंदनगर का रुख कर रहे हैं. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेसऔर सपा ने तब अलग-अलग चुनाव लड़ा था इस बार दावेदार दोनों पार्टियों के प्रत्याशी पिछले चुनाव में मिले वोट को आधार बनाकर अपनी तैयारीकर रहे हैं क्योंकि कल्याणपुर में सपा ने भाजपा को अच्छी टक्कर दी थी इस वजह से वहां पर कांग्रेस के बजाय सपा को फिर से तरजीह देने की तैयारीहै।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो अभी पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं है कि यह सीट किसके खाते में जाएगी लेकिन कांग्रेस ने पूरा जोरलगा रखा है कैंट, आर्यनगर, सीसामऊ में सपा के विधायक हैं इसलिए उस पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं है.
महानगर इकाई से जुड़ीं सभी सीटों पर अपनी तैयारी
कांग्रेस और सपा में 2027 के चुनाव में गठबंधन रहेगा पार्टी महानगर की सात विधानसभा सीटों से कम से कम चार सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारीकर रही है इससे कम में समझौता नहीं करेंगे यह अपील पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी की जा रही है.
सपा नेतृत्व महानगर इकाई से जुड़ीं सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रहा है राष्ट्रीय नेतृत्व से जैसा आदेश मिलेगा उसी तरह से आगे की योजना बनाईजाएगी तीन सीटों सीसामऊ, आर्यनगर और कैंट में पहले से ही सपा के विधायक हैं बाकी जो रिपोर्ट मांगी जाएगी उसे बनाकर दिया जाएगा.