
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के इस मुकाबले को लेकर बॉयकॉट की मांगेंउठ रही हैं यह मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे हैं. शाहिद अफरीदी नेचौंकाते हुए यह तक कह दिया कि पाकिस्तान की टीम भारत के आगे नहीं टिक सकेगी वहीं, शोएब मलिक और रमीज राजा ने भी अफरीदी के बयानपर सहमति जताई. वो दिन अब बीत चुके हैं जब भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बराबरी का होता था पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों के बीच काअंतर तेजी से बढ़ा है जहां भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जबरदस्त होड़ है, वहीं पाकिस्तान की हालत ऐसी हैकि उनके चयनकर्ता मुश्किल से एक मजबूत 11 उतार पाते हैं जो उनकी क्रिकेटिंग विरासत का सम्मान कर सके.
आत्मविश्वास से भरे रहते
अब एशिया कप मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियोंके आत्मविश्वास की तुलना पाक खिलाड़ियों से करते हुए कहा, ‘आप भारतीय टीम में आने वाले नए खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज देखिए. वेआत्मविश्वास से भरे रहते हैं. उन्हें कोई डर या दबाव नहीं होता. वे पहले ही भरे स्टेडियम में सौ से ज्यादा मैच खेल चुके होते हैं और इंटरनेशनल स्टार्स केसाथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके होते हैं. यहां तक कि उनकी बी टीम भी एशिया कप जीत सकती है. अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के अन्य पूर्वदिग्गज जैसे रमीज राजा, शोएब मलिक और शोएब अख्तर ने भी टीम की पोल खोल ‘भारत को हराने के लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार कीजरूरत होगी.
निराशा और दूसरी ओर आत्मविश्वास का ढोंग
शोएब मलिक ने कहा, ‘भारत के खिलाफ होने वाले मैच पाकिस्तान को दिखाएंगे कि वह विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है’ वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेसशोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह उजागर हो जाएगी उन्होंने कहा, ‘सही क्रिकेट शॉट्स खेलो. ओमान जैसी टीमों केखिलाफ बच सकते हो, लेकिन भारत के खिलाफ नहीं बल्लेबाजी में बहुत अंतर हैं। जसप्रीत बुमराह को कैसे खेलोगे?’ जहां पाकिस्तान के दिग्गजटीम की खामियां गिना रहे हैं, वहीं टीम के हेड कोच माइक हेसन ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को ‘दुनिया का बेस्ट’ स्पिनर करार दिया है इस तरहपाकिस्तान कैंप से दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं एक ओर निराशा और दूसरी ओर आत्मविश्वास का ढोंग. इन बयानों से साफ है किपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का अपनी टीम पर भरोसा काफी कम हो गया है. ऐसे में भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है मौजूदाभारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी विपक्षी के लिए चुनौती बनसकते हैं.