
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के एकजुट होने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधनएकजुट होकर सही रणनीति से काम करे, तो देश में लोकतंत्र के तेजी से गिरते स्तर को रोका जा सकता है और भाजपा को चुनाव में हराया जा सकताहै वे मंगलवार को जवाहर भवन में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रेम शंकर झा की नई किताब द डिसमेन्टलिंग ऑफ इंडिया’स डेमोक्रेसी 1947 टू 2025 के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को कुल डाले गए वोटोंमें से सिर्फ एक-तिहाई वोट ही मिले हैं.
भाजपा बांट सकती है बोटों को
यानी, दो-तिहाई भारतीयों ने भाजपा को वोट नहीं दिया उनका कहना था कि इसका मतलब यह भी है कि अधिकांश हिंदुओं ने हिंदुत्व की राजनीति कोधर्म या जीवनशैली से नहीं जोड़ा है और यह इंडिया गठबंधन के लिए एक उम्मीद की किरण है. बता दें कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिवअलायंस (INDIA) को 2023 में लोकसभा चुनाव से पहले गठित किया गया था इसका मकसद भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक मंचपर लाना है. हालांकि अय्यर ने माना कि गठबंधन में अभी भी कई अंदरूनी मतभेद हैं, जो गैर-भाजपा वोटों को बांट सकते हैं, जैसा कि पिछले तीन आमचुनावों में हुआ.
नकारा तिहाई भारतियों ने
उन्होंने कहा कि संकेत दोनों तरह के हैं एक ओर एकजुटता की उम्मीद है, तो दूसरी ओर अंदरूनी खींचतान भी चिंता का कारण है. इसके साथ ही 84 वर्षीय अय्यर ने दावा किया कि भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के अंदर भी अब दरारें उभरने लगी हैं और विपक्ष को इसका फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर चुनावी राजनीति को सही ढंग से अपनाया जाए, तो लोकतंत्र के इस तेज़ पतन को रोका जा सकता है, जिसे हम अपनी आंखों केसामने होता देख रहे हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन एकजुट होकर सही रणनीति अपनाए तो लोकतंत्र की गिरावटरोकी जा सकती है और भाजपा को चुनाव में हराया जा सकता है उन्होंने बताया कि 2014 से 2024 तक BJP को सिर्फ एक-तिहाई वोट मिले, जबकि दो-तिहाई भारतीयों ने उसे नकारा.