
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. इनमें सबसे बड़ा फैसला नगरीयनिकायों की चुनाव प्रणाली से जुड़ा रहा. अब नगर पालिका परिषद और नगर परिषदों के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. यानी आगामीआम चुनाव वर्ष 2027 से मतदाता सीधे अपने वोट से अध्यक्ष का चयन करेंगे. वर्ष 2022 तक नगर पालिका और परिषदों में अध्यक्ष का चुनावप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होता था, लेकिन बाद में इसे बदलकर अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू कर दी गई थी इसमें पार्षदों के मतों से अध्यक्ष चुना जाता था इसव्यवस्था में राजनीतिक जोड़-तोड़ और अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. जनता का सीधा जनादेश ही लोकतंत्र की असली ताकत है नगरपालिका और नगर परिषद अध्यक्षों को बार-बार अविश्वास प्रस्तावों से बचाने के लिए उनके प्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था लागू करने का कैबिनेट ने निर्णयलिया है। इसी दृष्टि से नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को मंजूरी दी गई है इसके तहत मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1961 कीधारा 19, 20(2), 32 से 35, 43, 45, 47, 55, 63 और 328 सहित कई धाराओं में संशोधन किया जाएगा.
स्क्रैपिंग संस्था को इंडस्ट्री की तरह ही सुविधाएं
अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव की यह नई व्यवस्था वर्ष 2027 के नगरीय निकाय चुनाव से लागू होगी. तब जनता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुएसीधे अध्यक्ष का चुनाव करेगी. सरकार का कहना है कि इस बदलाव से पारदर्शिता बढ़ेगी और अविश्वास प्रस्तावों के कारण बार-बार पैदा होने वालीअस्थिरता समाप्त होगी. कैबिनेट बैठक में वाहनों से प्रदूषण घटाने को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया. बीएस-1 और बीएस-2 गाड़ियों को स्क्रैपकरने के लिए अधिक प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की गई है अब अधिकृत स्क्रैपिंग संस्था को इंडस्ट्री की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी.
करेंगें योजनाओं की समीक्षी
जो वाहन मालिक अपनी पुरानी गाड़ी स्क्रैप करेंगे, उन्हें नई गाड़ी खरीदते समय मोटर रियायत में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सरकार का मानना हैकि इस कदम से न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि आम लोगों को नई गाड़ी खरीदने में आर्थिक राहत भी मिलेगी. बैठक में यह भी तय हुआ कि 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री जिलों का दौराकरेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.