
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली में जलभराव और बाढ़ के हालात को लेकर भाजपा की चार इंजनसरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बाढ़ से परेशान हैं लेकिन उनकी सुध लेने के लिए भाजपा सरकार तैयार नहीं है. दिल्लीके कई इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हैं, लेकिन सीएम से लेकर मंत्री तक अपने दफ्तर में आराम कर रहे, कोई सड़क पर नहीं दिख रहा है। लेकिनजब “आप” की सरकार में यमुना का पानी बढ़ता था तो सीएम से लेकर मंत्री, विधायक तक सड़कों पर होते थे. उन्होंने कहा कि अब तो दिल्ली में नीचेसे ऊपर तक भाजपा की सरकार है। पैसे और पावर की भी कमी नहीं है, फिर दिल्ली क्यों डूब रही है? सच तो ये है कि भाजपा को सरकार नहीं चलानीआती. उसे सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गालियां देनी आती है.
शुक्रवार को अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा सरकार ने चार महीने पहले कहा था कि पीडब्ल्यूडी की 82 फीसदी नाले साफ हो चुके हैं. अब तो इन्होंने100 फीसदी से भी ज्यादा साफ कर देने का दावा कर दिया. एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भाजपा ने आंकड़े पेश किए कि सारी नालियांऔर नाले पूरी तरह साफ हो चुके हैं. अगर एमसीडी के नाले 100 फीसदी साफ हो चुके थे और पीडब्ल्यूडी के 82 फीसदी नाले साफ हो चुके थे, तोफिर दिल्ली में जलभराव कैसे हो गया?
नहीं उठाया कोई ठोस कदम
अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में सिर्फ कागजों पर काम हो रहा है भाजपा का काम बस कागजों पर या फिर फोटो खिंचवाने तक सीमित है. मुख्यमंत्रीरेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा, एलजी साहब और उनके सारे अधिकारी एक नाले के पास जाकर खड़े हो जाते हैं. वहां फोटो खिंचवाते हैं औरदिखाते हैं कि हम नाले साफ कर रहे हैं. लेकिन जैसे ही बारिश आती है, पीडब्ल्यूडी की बड़ी-बड़ी सड़कें चार-चार फीट पानी में डूब जाती हैं एमसीडीकी गलियां भी पानी में डूबी नजर आती हैं। हर जगह पानी ही पानी है. इन्होंने बारिश में दिल्ली को बाढ़ में डुबो दिया. अंकुश नारंग ने कहा किपटपड़गंज के भाजपा विधायक पहले नाव चलाते दिखते थे, अब वेस्ट विनोद नगर में चार-चार फीट पानी भरा होने के बावजूद कहीं नजर नहीं आ रहे हैंवे सड़कों पर नहीं दिख रहे, न ही रील बना रहे हैं. भाजपा रील बनाने में कम और जमीन पर काम करने में ज्यादा विश्वास रखें। 2023 में यमुना कोलेकर जो हालात थे, उसके लिए भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए थे। लेकिन आज दिल्ली की स्थिति उससे भी बदतर है। भाजपाने सिर्फ आश्वासन दिए, लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
भाजपा को आते दो ही काम
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा को दो ही काम आते हैं पहला, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गाली देना और दूसरा, सिर्फ आश्वासनदेना। भाजपा ने कहा था कि हर महिला के खाते में 2500 रुपये आएंगे, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हुआ. ये तो मोदी जी की गारंटी थी, वो भी पूरी नहींहुई कहा था कि होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा, लेकिन होली निकल गई, दिवाली आने वाली है, कोई सिलेंडर नहीं आया. हर महीने 500 रुपये का सिलेंडर देने का वादा था, वो भी पूरा नहीं हुआ। कहा था कि दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, लेकिन जलभराव हो रहा है। कहा था किसड़कों पर कूड़ा नहीं होगा, लेकिन कूड़ा बिखरा पड़ा है कहा था कि दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी, लेकिन बाढ़ आ रही है. अंकुश नारंग ने कहा किगुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक, यातायात को बेहतर करने की बात थी, लेकिन 8-10 घंटे का जाम लग रहा है। बारिश में यातायात ठप हो जाता है. यमुना के पास के इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस चुका है लेकिन वहां प्रशासन के लोग नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री, मंत्री, मेयरराजा इकबाल सिंह अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ना तो बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं. ये तो भगवान श्रीराम के भक्त हैं इन्होंने सबकुछ भगवान श्रीराम पर छोड़ दिया है। बारिश, जलभराव भगवान श्रीराम करवा रहे हैं भगवान श्रीराम के नाम पर कुछ दिन में पानी भी निकल जाएगा.