
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जिनका कहना है कि दिल्ली में बाढ़ आ ही नही सकती और संकट के समय दिल्ली के बाहर है. क्या 2023 में दिल्ली में आई बाढ़ को भूल चुके है. जबकि परवेज वर्मा 2-4 जगह जाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है कि अभी बाढ़ के हालात नही है, जबकि वास्तविकता में हालात खतरनाक बन चुके है और क्योंकि दिल्ली में यमुना के इर्द गिर्द बसी कॉलोनियों और गांवों में पानी घुस चुका है. जबकि जरुरत को देखते हुए उन्हें यहां होना चाहिए. देवेन्द्र यादव ने आज बाढ़ प्रभावित जमना बाजार क्षेत्र का दौरा किया और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में बातचीत की. जमनाबाजार क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास से 2 कि0मी0, उपराज्यपाल आवास 2.5 कि0मी0 और विधानसभा 3 कि0मी0 है व्यवस्थाओं और बाढ़ राहत कार्योंकी नाकामी के कारण मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल निवास के नजदीक खतरनाक स्थिति बन रही है तो यमुना के तटीय क्षेत्रों के आसपास क्या हो रहा हैइसका अंदाजा लगाया जा सकता है. यादव ने कहा कि हम प्रभावित लोगां की परेशानी में उनके साथ खड़े है.
ध्यान देने की जरुरत
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद, पूर्व पार्षद अशोकजैन, जिला आर्ब्जवर डा0 पी0के0 मिश्रा, सोशल मीडिया चेयरमैन राहुल शर्मा, मौहम्मद उस्मान, अजय कुमार लालू, राहुल डबला, ब्लाक अध्यक्षमंजूर मलिक, संजय यादव, अजय कुमार, राजू पुरी, मौहम्मद आसिम और महेंद्र मंगला मौजूद थे. देवेन्द्र यादव ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों केबचाव और उनके रहने खाने का इंतजाम करने तक में सरकार नाकाम साबित हो रही है, जो व्यवस्थाएं समय से पहले होनी चाहिए थी, मुख्यमंत्री बाढ़आने के बाद बयान दे रही है कि हम बचाव और राहत के हर संभव प्रयास करेंगे। मैं पूछना चाहता हूॅ कि जब दिल्ली खत्म हो जाऐगी, तब प्रशासनकिसको बचाने के लिए राहत देगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के साथ बैठकर फोटो खिंचवाने की जगह अधिकारियों को बाढ़ राहत के लिएदिशा निर्देश देने पर ध्यान देने की जरुरत है.
समय पर नहीं कोई इंतजाम
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ के लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेदार है. व्यवस्थाएं समय पर नही करने के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है, जबकि हम जुलाई के बाद से ही बार-बार भाजपा सरकार को आगाह कर रहे थे कि यमुना तट के नजदीक रहने वाले लोगों के विस्थापन के लिएप्रशासन समय पर कार्यवाही करें. देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों के खाने का इंतजाम करे और यमुना का जल स्तर कम होने के बाद लोगों नुकसान का मुआवजा भी सरकार देने की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया कि 2023 में आई बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रभावितों को नही दिया था. उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है क्योंकिव्यवस्थाओं का समय पर इंतजाम नही किया.