
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने को लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिया. इसमें क्लीनिक केबुनियादी ढांचे और वहां काम कर रहे लोगों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं. महानिदेशालय के राज्य आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकप्रकोष्ठ के आदेश के अनुसार सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के अनुपालन और प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करनेका निर्णय लिया गया है इसमें 17 क्लीनिक पोर्टा केबिन और 14 क्लीनिक किराये की जमीन पर संचालित हो रहे थे.
यह क्लीनिक डॉक्टर की अनुपलब्धता और नजदीकी आयुष्मान आरोग्य केंद्र के संचालित होने के कारण पहले से निष्क्रिय थेइसमें 11 क्लीनिक उत्तरीजिला, आठ क्लीनिक दक्षिण जिला, पांच क्लीनिक दक्षिण पश्चिम जिला, तीन क्लीनिक शाहदरा, दो क्लीनिक दक्षिण-पूर्वी जिला, एक-एकक्लीनिक पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी जिला में स्थित थे. आदेश में क्लीनिक के बुनियादी ढांचे, दवाएं, रिकॉर्ड, आईटी से जुड़े उपकरण, मैनपावर कोस्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं बुनियादी ढांचे से जुड़े साजो-सम्मान को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं.
आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में 31 मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर दियागया है. इससे कर्मचारियों के आगे रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. मई में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि क्लीनिक के स्टाफ कोआयुष्मान आरोग्य केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा. मगर, उस दिशा में अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महानिदेशालय के राज्य आम आदमीमोहल्ला क्लीनिक प्रकोष्ठ के आदेश के अनुसार सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के अनुपालन और प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर मोहल्लाक्लीनिकों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.