
मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर उनकोबधाई देते हुए जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन जी, आपको कार्यकालके एक वर्ष बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपके दीर्घ प्रशासनिक अनुभव, नवाचारों और सतत् प्रयासों से प्रदेश की विकास यात्रानिरंतर नए प्रतिमान स्थापित करे, मेरी मंगलकामनाएं.
मुख्य सचिव किया गया नियुक्त
बता दें मुख्य सचिव अनुराग जैन 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं अब एक वर्ष के सेवा विस्तार से अनुराग जैन अगस्त 2026 तक पद पर बने रहेंगे. जैन प्रदेश के सातवें सीएस होंगे, जिनको सेवा विस्तार दिया गया है उनको रिटायरमेंट के तीन दिन पहले एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. इससेपहले प्रदेश में हाल ही में इकबाल सिंह बैंस, वीरा राणा को भी सेवा विस्तार दिया गया था. नवंबर 2022 में जब इकबाल सिंह बैस रिटायर हो रहे थे, तब उनके सेवा विस्तार को लेकर लंबे समय तक संशय रहा रिटायरमेंट के आखिरी दिन ही उन्हें 6 माह का विस्तार दिया गया. सितंबर 2023 में बैस केविस्तार की अवधि पूरी होने से पहले ही वीरा राणा को प्रभारी मुख्य सचिव बनाया गया. हालांकि राणा को भी तीन हफ्ते पहले ही छह माह काविस्तार मिल गया सितंबर 2024 में जब राणा का कार्यकाल खत्म हुआ, उसी दिन अनुराग जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया.
बढ़ाया गया प्रस्ताव
मुख्य सचिव अनुराग जैन का नाम उन अधिकारियों में गिना जाता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीम में काम किया है. प्रशासनिकअधिकारियों के बीच उन्हें प्रधानमंत्री की पसंद और भरोसेमंद अफसर के रूप में देखा जाता है अनुराग जैन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कामकर चुके हैं और उच्च स्तर पर उनकी पहचान मजबूत है इसलिए अटकलें लगाई जा रही थी कि उनको एक्सटेंशन मिलने की संभावना ज्यादा है औरयदि एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो उनके अनुभव का लाभ केंद्र में कहीं लिया जा सकता है हालांकि चर्चा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ही अनुरागजैन के सेवा विस्तार के लिए पहल की उनकी तरफ से ही सेवा विस्तार का प्रस्ताव बढ़ाया गया है.