
बिहार की जनता ने समझ लिया है कि ये ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ हैं बिहार ही नहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में इनकी असलियत लोगों ने जानलिया है. आप कुछ लोगों को अधिक समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, कुछ लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ़ बना सकते हैं, पर सभी को हरसमय बेवकूफ़ नहीं बना सकते. मोदी जी ‘चुनावी प्रधानमन्त्री’ हैं. हमेशा Election Mode में रहते हैं बोगस वोटरों से लेकर झूठे प्रचार, झूठीघोषणाएं, झूठी योजनाएं और जुमलेबाजी करते हैं. देश की राजनीति पर कब्जा करने के लिए मोदीजी ने ED-CBI-IT का इस्तेमाल कर हैं, पर जबexpose हो गए, तो विपक्षी सरकारों को डराने के लिए संसद में नया बिल लाए. हम लोकपाल बिल इसी काम के लिए लाए थे, तो 11 साल बादनया बिल केवल डराने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लाए. ये पहले भ्रष्टाचार और कालाधन ख़त्म करने की बात करते थे। दोनों बढ़ता रहा. हाल में मोदीजी ने कहा कि ‘गुजरात में INVESTMENT कीजिए. currency काली हो या सफेद फर्क नहीं पड़ता।‘ ये इनकी सोच है.
लोकतंत्र को कीजिए मजबूत
मोदी जी आज भी विदेश में हैं दुनिया भर में फिरते है पर मणिपुर जलता रहा, नहीं गए. हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेतकई राज्यों में बाढ और आपदाओं में वे कहीं दिखते. मोदी जी के साथी ट्रंप को ‘सनातनी’ बताते थे. आज अमेरिका के चलते करोड़ों गरीब मछुआरे, किसान और कारीगरों की रोजी रोटी खतरे में है. बिहार में युवाओं की चिंता इनको नही। पलायन की चिंता नही.11 साल से ये बिहार में SUGAR FACTORY खोलने की बात ही कर रहे हैं, पर शुरु एक भी नहीं की. गांधी जी, नेहरू जी और डॉ अंबेडकर ने सबको वोट का ये अधिकार तबदिलाया था जब दुनिया में तमाम बाधाएं थीं इसलिए गरीब, दलित, पिछड़े वोट नहीं दे सकते थे। प्रॉपर्टी और पढ़े-लिखे होने की शर्तें थीं.
वोट का ये अधिकार गरीबों SC/ST/OBC और महिलाओं का बुनियादी हुकूक है इसे बचाइए संविधान और लोकतंत्र को मजबूत कीजिए.