
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्रऔर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है. उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि यह हमलाकेवल प्रधानमंत्री पर नहीं, बल्कि देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं पर है राजद का चरित्र हमेशा से समाज में नफरत फैलाने वाला रहा है औरकांग्रेस आज भी उसी रास्ते पर आँख मूँद कर चल पड़ी है कांग्रेस यह भूल रही है कि यह लोकतंत्र है, ‘राजतंत्र’ नहीं, जहां परिवारवाद के नाम पर जनताकी आवाज दबाई जाए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है कि कैसे राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी नेआपातकाल में लोकतंत्र को रौंद दिया था. पत्रकारों को जेल में डाला, विपक्षी नेताओं को कैद कर दिया और जनता की आज़ादी छीन ली. इसलिए बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस लोकतंत्र विरोधी है. राहुल गांधी यह समझ लें कि आज का बिहार 1990 से 2005 के बीच का जंगलराज वाला बिहार नहीं है यह नया बिहार है, जो विकास की राह पर है। यहां अब गाली, अपमान और भ्रम की राजनीति नहींचलेगी बिहार की जनता सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा चाहती है, न कि कांग्रेस-राजद की गाली-गलौज की राजनीति.
बिहारियों को दी थी गाली
केशव प्रसाद जी द्वारा बताया गया कि राहुल गांधी के साथी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और एमके स्टालिन ने बिहारियों को गाली दी थी. उन्हीं लोगों कोअपनी तथाकथित यात्रा में बुलाकर राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं? बिहार की जनता उनका अपमान कभी स्वीकार नहीं करेगी. राहुल गांधी कीयात्रा पूरी तरह विफल हो चुकी है यही कारण है कि वे मुख्यमंत्रीओं को फोन कर भीड़ इकट्ठी करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उन पर विश्वास नहीं कर रही जो लोग खुद भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं, वे आज प्रधानमंत्री पर चोरी और गाली-गलौज का आरोप लगा रहे हैं. यह कांग्रेस और राजद की नैतिक गिरावट का सबूत है राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिस तरह से बार-बार प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, वह न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह बिहार और पूरे देश का अपमान है. कांग्रेस और राजद ने हमेशा अपमान, गाली और नकारात्मक राजनीति कोचुना है, जबकि जनता विकास और सम्मान की राजनीति को चुनती है यही वजह है कि लोग आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हैं.
गंदी बोली गई भाषा
उप मुख्यमंत्री जी ने दो टूक कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए जिस तरह की गंदी भाषा बोली गई है, उसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोसार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, जनता ने मन बना लिया है कि वह गाली-गलौज और अपमान की राजनीति का जवाब वोट से देगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास, सम्मान और लोकतंत्र की रक्षा कर रही है, जबकिकांग्रेस-राजद-इंडी गठबंधन केवल गाली, अपमान और झूठ पर आधारित राजनीति कर रहा है। यही असली अंतर है और यही कारण है कि जनताएनडीए के साथ खड़ी है.