
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिन से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. विभाग के साथ उन्होंने बैठक ली है2025 के मानसून में प्रदेश में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है. 24, 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होने से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैंवाहनों की आवाजाही बंद हुई है. प्रदेश में 1062 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं इससे कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में बहुत नुकसान हुआ है इन तीन जिलों में तीनदिन में 85 करोड़ रुपये का नुकसान को हुआ है. बहाली के लिए 912 मशीनें लगाई गई हैं। पुरानी मनाली से जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया हैब्यास नदी में पतलीकूहल पुल, बाएं किनारे से दाएं को जकड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. कुल्लू में भूतनाथ पुल का संपर्क मार्ग 50 मीटर बह गयाहै। इसके लिए 60 लाख रुपये की आवश्यकता है.
30 करोड़ का हुआ नुकसान
विक्रमादित्य ने कहा कि कांगड़ा में 25 और 26 अगस्त को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीबीएमबी ने पानी छोड़ा है. इससे भी पुलक्षतिग्रस्त हुए हैं। हमीरपुर में भी 105 मीटर लंबे पुल को नुकसान पहुंचा है। चंबा में भी तीन दिन भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है उन्होंने कहा किचंबा जिला में दूरसंचार प्रणाली भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हुआ है. इस मानसून में भारी बारिश और बादल फटने से पूह, गानवी आदि में भी बहुतनुकसान हुआ. 1062 सड़कें प्रदेश में बंद हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि करीब 800 किलोमीटर एनएचएआई काम कर रहा. विधानसभासचिवालय ने संज्ञान लिया है, इसका वह आभार जताते हैं। इन विषयों को एनएचएआई के साथ उठा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में तीनदिन में 85 करोड़ रुपये का नुकसान को हुआ है. वहीं, बहाली के लिए 912 मशीनें लगाई गई हैं ये जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह नेदी.