
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भारत मंडपम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय अंतरिक्षयात्रीशुभांशु शुक्ला के साथ गगनयान मिशन पर जाने वाले अन्य अंतरिक्षयात्री भी मौजूद रहे. साथ ही केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह औरइसरो के चेयरमैन वी नारायणन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदीने देशवासियों को दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस बार के अंतरिक्ष दिवस की थीम आर्यभट्ट से गगनयान तक है. इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी. आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में ही राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस हमारे युवाओं केबीच उत्साह और आकर्षण का विषय बन गया है. यह देश के लिए गौरव की बात है प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में एक के बाद एक नईउपलब्धि हासिल करना, ये भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है.
स्पेश स्टेशन भी जाएगा बनाएगा
दो साल पहले ही भारत ऐसा पहला देश बना था जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने का इतिहास रचा. हम उन देशों में भी शामिल हो गए हैंजिन्होंने अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि ‘शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगाफहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया. जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी. वो शब्दों से परे हैं आज भारत सेमीक्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसी अहम तकनीक की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जल्द ही अपने वैज्ञानिकों की मेहनत सेगगनयान भी सफलता की उड़ान भरेगा और आने वाले समय में भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा.
जीवन को बना रही है आसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैंने लाल किले से कहा था कि हमारा रास्ता रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रास्ता है। इसलिए बीते 11 वर्षों में देश ने स्पेससेक्टर एक के बाद एक लगातार बड़े सुधार किए हैं. आज अंतरिक्ष तकनीक भारत में प्रशासन का हिस्सा भी बन रही है। फसल बीमा योजना मेंसैटेलाइट की मदद से आकलन हो रहा है. मछुआरों को सैटेलाइट्स की मदद से जानकारी और सुरक्षा मिल रही है. आपदा प्रबंधन हो या पीएम गतिशक्ति आदि में भी अंतरिक्ष तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. आज अंतरिक्ष में भारत की प्रगति नागरिकों का जीवन आसान बना रही है.