
भारत और अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक कर रक्षा खरीद से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की दोनों देशों ने आपसी रक्षासाझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई. ये मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंपर की हालिया टैरिफ नीति केकारण दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी दिख रही है. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग केडिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी (दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) डॉ. एंड्रयू बायर्स ने भारत के संयुक्त सचिव (समुद्री एवं सिस्टम अधिग्रहण) दिनेश कुमार सेमुलाकात की.
संस्करण किया जाएगा आयोजित
बैठक में रक्षा खरीद के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई और सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पिछले सप्ताह मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी दोनों देशों के द्विपक्षीयरिश्तों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. उन्होंने बताया कि यह सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है और अगस्त के अंत तक 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक भी होनेकी संभावना है. इसके अलावा इस माह अलास्का में भारत-अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 21वां संस्करण आयोजित कियाजाएगा.
संस्करण की तैयारी जोर पर
बता दें कि पिछले महीने भी ऑस्ट्रेलिया में हुए ‘एक्सरसाइज टैलिस्मन सेबर 2025’ के दौरान दोनों देशों के शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने द्विपक्षीय वार्ताकी थी. इसमें रणनीतिक सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर कई अहम विषयों पर सहमति बनी थी. दिल्ली में भारत-अमेरिका रक्षा अधिकारियों की बैठक में सैन्य खरीद और रणनीतिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी कोऔर मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई जल्द ही 2+2 बैठक और ‘युद्ध अभ्यास’ के 21वें संस्करण की तैयारी भी जोर पर है.