
अंतरिक्ष में कदम रखने वाले भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले देश के पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशुशुक्ला रविवार को भारत आ जाएंगे. वे अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. शुभांशु शुक्ला ने विमान में बैठने के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरसाझा की और अपने अंतरिक्ष सहयात्रियों को याद किया. अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनीऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार को भारत लौटेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे. इसके बाद 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आएंगे. अमेरिका से रवाना होते वक्त शुभांशु शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एकहवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और इसके कैप्शन में लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय मेरे दिल में तमाम भावनाएंउमड़ रही हैं.
जीवन में बढ़ते रहना चाहिए आगे
शुभांशु ने पोस्ट में लिखा कि भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उन शानदार लोगों कोपीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है जिंदगी यही है, सब कुछ एक साथ. उन्होंने कहा कि मिशन के दौरानऔर उसके बाद सभी से अविश्वसनीय प्यार और समर्थन पाकर मैं भारत वापस आकर आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं. अलविदा कहना कठिन होता है, लेकिन हमें जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन बड़े प्यार से कहती हैं कि अंतरिक्षउड़ान में एकमात्र स्थिर चीज परिवर्तन है. मेरा मानना है कि यह बात जीवन पर भी लागू होती है.
बधाई देने का कर रहे है इंतजार
उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि दिन के अंत में ‘यूं ही चला चल राही, जीवन गाड़ी है समय पहिया’ उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के उस गीत कोयाद किया जो 25 जून को अमेरिका से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना होने से ठीक पहले उनकी प्लेलिस्ट में था. शुभांशु शुक्लाएक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे. जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. वह15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला के भारत लौटने पर उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हमारा बेटा लौट रहा है. हम बहुतखुश हैं। हम उससे मिलने दिल्ली जा रहे हैं अब वो लौट रहा है तो ये पूरे देश और हमारे लिए खुशी की बात है. प्रधानमंत्री और सभी गणमान्य लोगों नेउसे आशीर्वाद दिया. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद से उसका मिशन सफल हुआ. शुभांशु की बहन शुचिमिश्रा ने कहा कि हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब वो लौट रहे हैं तो हम बहुत उत्साहित हैं. हम बस उनसे मिलने, उन्हेंगले लगाने और देश के लिए इतना अच्छा काम करने के लिए बधाई देने का इंतजार कर रहे हैं.