
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है इसे लेकर बाजार और दुनियाभर में बड़ी हलचल है कई देश और आर्थिकविशेषज्ञ टैरिफ को भारत के लिए खतरा बता रहे हैं. लेकिन इसका भारत के आर्थिक विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमेरिकी कंपनी एसएंडपीग्लोबल रेटिंग्स ने यह दावा किया है. कंपनी ने कहा है कि टैरिफ के बाद भी भारत की सॉवरेन रेटिंग का पूर्वानुमान पॉजिटिव रहेगा. कंपनी के दावे सेसाफ है कि ट्रंप की भारत पर दबाव बनाने की रणनीति पर पानी फिरने वाला है.
एशिया प्रशांत रेटिंग को लेकर हुए वेबिनार में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग के निदेशक यीफार्न फुआ ने कहा कि भारत व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था नहींहै. साथ ही जीडीपी के मुकाबले निर्यात में अमेरिका के प्रति भारत का जोखिम केवल दो फीसदी है.
व्यवसाय भी कर रही है स्थापित
उन्होंने कहा कि फार्मास्यूटिकल्स और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों को टैरिफ से छूट मिली है. इसलिए हमें नहीं लगता कि टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इसलिए भारत के प्रति सकारात्मक नजरिया रखा जानाचाहिए. भारत में निवेश पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर एसएंडपी निदेशक ने कहा कि पिछले कुछ साल से व्यवसायों के लिए चीन प्लस वन रणनीतिकाम कर रही है. कंपनियां घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत में व्यवसाय स्थापित कर रही हैं. कई व्यवसाय वहां इसलिए नहीं जा रहे हैं कि वेसिर्फ अमेरिका को निर्यात करना चाहते हैं. उनमें से कई वहां विशाल घरेलू बाजार के कारण भी जा रहे हैं.
भारत में करना चाहते है अधिक निवेश
उभरता हुआ मध्यम वर्ग बड़ा हो रहा है इसलिए जो लोग भारत में अधिक निवेश करना चाहते हैं और निर्यात करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह जरूरीनहीं कि अमेरिकी बाजार ही हो. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने पिछले साल मजबूत आर्थिक विकास का हवाला देते हुए भारत की सॉवरेन रेटिंग बीबीबीनिगेटिव को बढ़ाकर सकारात्मक कर दिया था. एसएंडपी के अनुमानों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिररहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष के प्रदर्शन के बराबर है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग के निदेशक यीफार्न फुआ ने कहा कि भारत व्यापार आधारित अर्थव्यवस्थानहीं है. साथ ही जीडीपी के मुकाबले निर्यात में अमेरिका के प्रति भारत का जोखिम केवल दो फीसदी है. इससे अमेरिकी टैरिफ भारत को प्रभावित नहींकर पाएगा.