
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट में पक्षपात किए जाने के आरोपों पर सरकार ने जवाब दिया है. संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) एक विस्तृत, नियम-आधारित प्रक्रिया का पालनकरता है और पूरी तरह से निष्पक्ष है। नियमों के तहत जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि एएआईबी की रिपोर्ट को लेकर विदेशी मीडिया मनगढ़ंत बातें कररहा है. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एअर इंडिया दुर्घटना को लेकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंनेकहा कि हम सच्चाई के साथ खड़े होना चाहते हैं. किसी और चीज के साथ नहीं.
जमकर की नारेबाजी
हम यह जानना चाहते हैं कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना में वास्तव में क्या हुआ था और यह एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही सामनेआएगा. राज्यसभा में विपक्ष ने एअर इंडिया हादसे को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस बीच नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पारदर्शी तरीके से जांच कर रहा है मैंने कई रिपोर्ट देखी हैं. इसमें विदेशी मीडिया ने अपने दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की कोशिश की है उन्होंने कहा किएएआईबी दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा को डिकोड करने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना के कारणों परअभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी. क्योंकि जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट मूल कारणों के साथ सामने आएगी. साथ ही उन्होंने सभीसे समय से पहले कोई भी अफवाह फैलाने से बचने का आग्रह किया. 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच कर रहीएएआईबी ने अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि हादसे वाले बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के दोनों इंजन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गएक्योंकि ईंधन की आपूर्ति रुक गई थी.
एएआईबी के तहत कर रही है जांच
एअर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच में पता चला कि उड़ान के अंतिम क्षणों में, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से पता चला कि एक पायलट कोदूसरे से यह पूछा कि उसने ईंधन स्विच को बंद क्यों किया? इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया. जांच में पता चला किउड़ान भरने के तुरंत बाद ईंधन स्विच कटऑफ में बदल गए थे. जिससे विमान के इंजनों में ईंधन की आपूर्ति रुक गई जो हादसे के मुख्य वजहों में एकमाना जा रहा है. 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे की जांच कर रही एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट को लेकर उठे सवालों परसरकार ने राज्यसभा में जवाब दिया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि एएआईबी नियमों के तहत जांच कर रही है.