
मंगलवार को मणिपुर के घाटी क्षेत्र में स्थित पांच जिलों इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल और बिष्णुपुर में सुरक्षा बलों ने एक साथसमन्वित तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF), भारतीय सेना और असम राइफल्स की टीमें शामिल रहीं।
86 घातक हथियार बरामद
पुलिस महानिरीक्षक (जोन-2) के. कबीब ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 86 हथियार जब्त किए गए हैं। इनमें 5 एके-47 राइफल, 3 इंसासराइफल, 16 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), 5 प्वॉइंट 303 राइफल, 19 पिस्तौल, 2 कार्बाइन, 9 अन्य किस्म की राइफलें और 16 सिंगलबैरल बंदूकें शामिल हैं।
भारी मात्रा में गोला-बारूद और संचार उपकरण भी मिले
हथियारों के साथ-साथ सुरक्षाबलों को 974 राउंड गोला-बारूद, कई प्रकार के ग्रेनेड, विस्फोटक सामग्री और मोर्टार शेल भी मिले हैं। इसके अलावा, 41 मैगजीन और 6 वायरलेस हैंडसेट भी जब्त किए गए हैं।
शांति स्थापना के प्रयासों को मिली मजबूती
आईजी के. कबीब ने इस अभियान को राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धिबताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में स्थायित्व और शांति की बहाली के लिए सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।