
मंगलवार दोपहर को श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लेकर एक बार फिर ईमेल के जरिए विस्फोटक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है।यह धमकी ठीक उसी तरह की है जैसी सोमवार को भेजी गई थी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच जारी है औरसोमवार को ही इस संबंध में केस भी दर्ज कर लिया गया था।
मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान
धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियांयह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि कहीं परिसर में या आस-पास कोई विस्फोटक पदार्थ न रखा गया हो।
शिरोमणि कमेटी ने सीएम को लिखा पत्र
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने इस धमकी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंनेबताया कि समिति की ईमेल आईडी पर दोबारा एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि श्री हरिमंदिर साहिब में आरडीएक्स रखागया है।
सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई पत्र की प्रति
प्रताप सिंह ने अपने पत्र के साथ धमकी वाले ईमेल की कॉपी भी संलग्न की है और मुख्यमंत्री से इस मामले की त्वरित जांच एवं सख्त कार्रवाई कीमांग की है। इस पत्र की प्रतियां अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, थाना कोतवाली के एसएचओ और गलियारा थाना के इंचार्ज को भीभेजी गई हैं।