
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया किसरकार राजधानी की जनता की समस्याएं छोड़कर अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए 1.25 से 1.5 लाख रुपये के महंगे मोबाइल फोन औरअनलिमिटेड बिल की सुविधा मंजूर कर रही है।
महिलाओं को वादा किया 2500 रुपये, जवाब में मिली कमेटी
भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने 8 मार्च 2025 से पहले दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक एकभी महिला को पैसा नहीं मिला। इसके बजाय सरकार ने एक कमेटी बना दी, जो सिर्फ बैठकों में समय बर्बाद कर रही है और नतीजा शून्य है।
मंत्रियों के फोन पर तो तुरंत मंजूरी, जनता के लिए क्यों देरी?
सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार को महंगे मोबाइल फोन खरीदने के लिए कमेटी बनानी होती, तो शायद सालों लगजाते। लेकिन अपने फायदे के लिए फैसले मिनटों में हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “फोन के लिए भी कमेटी बना लेते, पता लगाते कौन-सा फोन कितनाका है, कितनी बैटरी है, कितना बिल आएगा। लेकिन वहां कोई देरी नहीं की गई।”
दिल्ली की समस्याओं पर चुप्पी, खुद के लिए खर्च में कोई कसर नहीं
भारद्वाज ने दिल्ली में जनता की समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ जल भराव, ट्रैफिक जाम, स्कूल फीस में बढ़ोतरी, विधवा पेंशन मेंकटौती और गरीबों के घरों को तोड़ा जाना जैसी समस्याएं हैं, दूसरी तरफ सरकार अपने मंत्रियों के लिए ऐश-ओ-आराम के इंतजाम कर रही है।
एक्स पोस्ट में कसा तंज
सौरभ भारद्वाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा,दिल्ली भाजपा के सीएम और मंत्रियों को बधाई 1.25/1.5 लाखका फोन और अनलिमिटेड बिल पास हो गया। विकास हो रहा है, किसी का तो हो रहा है। महिलाओं को 2500 नहीं मिले, तो क्या? स्कूल फीसबढ़ी, ट्रैफिक जाम हुआ, मकान टूटे, पेंशन कटी कोई बात नहीं। लेकिन अपने फोन के लिए कमेटी नहीं बनी, सीधे ऑर्डर पास हो गया।”