
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को राजधानी में हुए जलभराव पर भारतीय जनता पार्टी को कठघरे में खड़ाकिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने 27 वर्षों बाद बीजेपी को अवसर दिया, लेकिन महज़ कुछ महीनों में ही स्पष्ट हो गया कि यह फैसलागलत था। भारी बारिश के थोड़ी देर में ही दिल्ली की सड़कें, गलियां और पॉश कॉलोनियों तक पानी में डूब गईं, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियोंका सामना करना पड़ा।
चारों ‘इंजन’ बीजेपी के पास, फिर भी राजधानी बेहाल
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी चारों महत्त्वपूर्ण निकायों पर भाजपा का नियंत्रण है। इसकेबावजूद हर सड़क और कॉलोनी में जलभराव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा, “अगर एमसीडी हमारे पास होती, तो आज भाजपा हम पर दोषारोपणकर रही होती। अब जनता देख रही है कि जिनके पास सारी शक्तियां हैं, वही पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं।”
गुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक
भाजपा की सरकार हरियाणा में एक दशक से अधिक समय से है, इसके बावजूद गुरुग्राम में हर साल भारी बारिश में करोड़ों रुपये की गाड़ियाँ पानी मेंडूब जाती हैं। भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों ने सोचा था कि बीजेपी नेतृत्व कुछ अलग करके दिखाएगा, लेकिन नतीजा भी हरियाणा जैसा हीनिकला। उन्होंने बताया कि आज मध्यमवर्गीय परिवारों के व्हाट्सएप ग्रुपों, ड्राइंग रूम्स और क्लबों में यही चर्चा है कि बीजेपी को लाना भारी भूल थी।
भाजपा की ‘बारिश टेस्ट’ में फेल: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि पहला ही मॉनसून भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर कर गया। जलभराव, जल संकट और बिजलीकटौती जैसी समस्याओं ने दिल्ली के नागरिकों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता आज खुद अनुभव कर रही है किबीजेपी शासन में राजधानी का बुनियादी ढांचा कितनी बुरी स्थिति में है।