
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया स्पष्ट, कोई सरकारी आदेश नहीं
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर शराब की दुकानों को ढकने के संबंध में चल रही अटकलों पर अब सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है।आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने इस विषय में कोई निर्देश जारी नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट कियाकि शराब की दुकानों को ढकने या न ढकने का निर्णय संबंधित जिलाधिकारी की विवेकाधीन शक्ति पर निर्भर करेगा।
डीजीपी की बैठक, सुरक्षा से लेकर डीजे तक हर बिंदु पर मंथन
इसी कड़ी में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण मेरठ कमिश्नरी पहुंचे, जहां कांवड़ यात्रा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उत्तर प्रदेशके वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, और पड़ोसी राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड – के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। राजस्थान केअधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में यात्रा मार्ग की सुरक्षा, यातायात के रूट डायवर्जन, डीजे बजाने के नियम और कानून व्यवस्थापर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश: शुचिता से कोई समझौता नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पवित्र यात्रा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने गाजियाबाद से बिजनौर तक हेलीकॉप्टर से यात्रा मार्ग काहवाई निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफकठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से खानपान सामग्री को अपवित्र करने जैसे कृत्य पूरी तरह अस्वीकार्य होंगे।
यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि: सफाई और बिजली पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह कीअसुविधा न हो। प्रशासन से यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने तथा धार्मिक आस्था का सम्मान बनाएरखने के निर्देश दिए गए हैं।