
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा के विचारों और प्रेरणा स्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनपर आधारित एक विशेष नाट्य मंचन का आयोजन 8 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विचारों से जनसंपर्क की कोशिश
सचदेवा ने कहा कि यह मंचन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि मुखर्जी के सिद्धांतों और उनके जीवन के संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने कामाध्यम है। उन्होंने कहा, “भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है और इस नाटक के माध्यम से हम अपने प्रेरणास्रोत के विचारों को आम लोगों तकपहुंचाना चाहते हैं।”
राजनीति में विचारों की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रवीण शंकर कपूर
दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेसवार्ता का संचालन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा की उस सोच को दर्शाता है किराजनीति केवल सत्ता के लिए नहीं, विचारों के लिए भी होती है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली भाजपा के विभिन्न मोर्चों के प्रभारी सुमितभसीन और प्रवक्ता नितिन त्यागी भी मौजूद रहे।
जीवन के प्रमुख पड़ाव होंगे मंचित
सचदेवा ने बताया कि नाट्य मंचन में मुखर्जी के जीवन के विभिन्न पड़ावों को दर्शाया जाएगा बचपन की झलक, छात्र जीवन, सबसे युवा कुलपतिबनने की यात्रा, राजनीति में प्रवेश, नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा और जम्मू-कश्मीर के लिए किया गया संघर्ष। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्यविद्यालय के प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा की जाएगी।
मीडिया के लिए ड्रेस रिहर्सल
इस नाट्य मंचन का फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार शाम 6 बजे मीडिया के लिए आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्र समर्पण स्मरणीय: सचदेवा
सचदेवा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कभी पद की लालसा नहीं की बल्कि देश की एकता और अखंडता को प्राथमिकता दी। “उन्होंने ‘राष्ट्रसर्वप्रथम’ की भावना के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया और आज उन्हीं के विचारों की नींव पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनचुकी है,” उन्होंने कहा।