
दिल्ली में प्रमुख रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।उन्होंने इसे भारत की राजधानी का “प्रमुख रेल प्रवेश द्वार” बताते हुए कहा कि यह वाजपेयी जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदलने की मांग पहले ही हो चुकी है
कुछ दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन” रखने की मांग कीथी। इस मांग के बाद अब नई दिल्ली स्टेशन को लेकर भी नाम परिवर्तन की बहस तेज हो गई है।
खंडेलवाल ने दिए तर्क
अपने पत्र में खंडेलवाल ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न केवल देश का सबसे व्यस्त और प्रतिष्ठित स्टेशन है, बल्कि यह राजधानी से देश कोजोड़ने का सबसे अहम केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी को देश की आर्थिक मजबूती, विकास औरअंतरराष्ट्रीय पहचान को नया आयाम देने का श्रेय दिया जाता है। उनका मानना है कि इस स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखना राष्ट्रीय गौरव और उनकेयोगदान का सम्मान होगा।
अन्य शहरों के उदाहरण दिए
खंडेलवाल ने देशभर में हुए ऐसे नाम परिवर्तनों का हवाला देते हुए कहा कि जैसे मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु का क्रांतिवीरसंगोली रायन्ना स्टेशन, वैसे ही नई दिल्ली स्टेशन का नाम भी एक महान नेता के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने इसे राष्ट्र के प्रति सम्मान औरपहचान का प्रतीक बताया।